बिलासपुर। रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 07051/07052 हैदराबाद- रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा दिनांक 05 अप्रैल, 2025 तक चल रही है। इस गाड़ी के परिचालन में विस्तार कर दिनांक 01 जुलाई, 2025 तक किया गया है।
यह गाड़ी 07051 हैदराबाद –रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से 05 अप्रैल, 2025 से 28 जून, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 08 अप्रैल, 2025 से 01 जुलाई, 2025 तक चलेगी।
हैदराबाद–रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया एवं बिलासपुर स्टेशनो की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया अर्थात यह गाड़ी गोंदिया स्टेशन में 06.57 बजे के स्थान पर अब 07.07 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार बिलासपुर स्टेशन में 11.50 बजे के स्थान पर अब 12.00 बजे पहुचेगी। रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर एवं गोंदिया राजनांदगांव स्टेशनो की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया अर्थात यह गाड़ी गोंदिया स्टेशन में 07.50 बजे के स्थान पर अब 08.00 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार राजनांदगांव स्टेशन में 09.28 बजे के स्थान पर अब 09.30 बजे पहुचेगी।
उधना एवं खुर्दा रोड के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार
बिलासपुर। रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा उधना (सुरत) एवं खुर्दा रोड (उड़ीसा) के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है। यह गाड़ी 09059/09060 उधना-खुर्दा रोड-उधना साप्ताहिक स्पेशल की सुविधा 30 अप्रैल, 2025 तक चल रही है, जिसके परिचालन में विस्तार 13 जून, 2025 तक किया गया है। उधना-खुर्दा रोड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07 मई से 11 जून, 2025 तक विस्तार किया गया है। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 09060 खुर्दा रोड-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 मई से 13 जून, 2025 तक विस्तार किया गया है।
चर्लपल्ली-रक्सौल-चर्लपल्ली के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार
बिलासपुर। रेल यात्रियो की मांग को ध्यान रझते हुये रेलवे के द्वारा चर्लपल्ली-रक्सौल के मध्य दिनांक 07 अप्रैल, 2025 तक चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार दिनांक 03 जुलाई, 2025 तक किया गया है। यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार को चर्लपल्ली से चलने वाली 07005 चर्लपल्ली- रक्सौल स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार दिनांक 07 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक किया गया। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी प्रत्येक गुरुवार को रक्सौल से चलने वाली 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार दिनांक 10 अप्रैल, 2025 से 03 जुलाई, 2025 तक किया गया। चर्लपल्ली- रक्सौल स्पेशल ट्रेन का का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया एवं राजनांदगांव स्टेशनो की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया अर्थात यह गाड़ी गोंदिया स्टेशन में 07.50 बजे के स्थान पर अब 08.00 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार राजनांदगांव स्टेशन में 09.28 बजे के स्थान पर अब 09.30 बजे पहुचेगी।
मंडल के विभिन्न ट्रेनों के परिचालन में विस्तार
हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार
