रायगढ़। वेटरन कप-1 डयूस बॉल क्रिकेट का फाइनल मैच विगत रविवार 30 मार्च को वेटरन स्टार विरुद्ध एस जी11 के मध्य रोमांचक मुकाबले में एसजी 11 ने अंतत: मैच जीत लिया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कोच महेश दधीचि ने बताया कि
टॉस जीतकर वेटरन स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन बनाया जिसमें सर्वाधिक रन राजा गोरख ने 39 रन तरुण राठौर 24 रन तथा चंद्रहास ने 21 रन सुखदेव ने 18 रन का योगदान दिया. वही महेश दधीचि ने 3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट, मलय ने 2 ओवर मे 19 रन देकर 2 विकेट, आशिक व रामचंद्र ने 1-1 विकेट हासिल किया. जवाब में एसजी 11 ने 168 रन 6 विकेट खोकर बनाया और मैच सुपर ओवर में पहुँच गया जिसमें धर्मेंद्र ने 49 रन, आशिक 40, विनोद ने 19 रन, संतोष गुप्ता ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 14 गेंद में 34 रन बनाये जिसमें अन्तिम गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को सुपर ओवर मे स्थान दिलाया. राजा गोरख ने 2 विकेट और शंभु,अमित, संतोष पांडे व अभिषेक गुप्ता निक्की ने 1-1 विकेट हासिल किया. सुपर ओवर में भी पहले बल्लेबाजी करने एसजी 11 से धर्मेंद्र और संतोष गुप्ता ने प्रारम्भ किया वेटरन स्टार से गेंदबाजी राजा गोरख ने की और बिना विकेट खोये एसजी 11 के धर्मेंद्र ने 3 और संतोष गुप्ता ने राजा गोरख की अन्तिम गेंद पर छक्का लगाकर 9 रन बनाये और टीम कुल 14 रन बनाये. जवाब मे वेटरन स्टार से राजा गोरख और सुखदेव के बल्लेबाजी करने आये और रामचंद्र ने अपनी दूसरी गेंद पर राजा गोरख को क्लीन बोल्ड कर दिया फिर बल्लेबाजी करने आये शंभु उन्हे भी चौथी गेंद में कैच आउट करा कर मैच जीत लिया वेटरन स्टार बिना कोई रन बनाये शून्य पर अपने दो विकेट खो दिये. मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए संतोष गुप्ता को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इसी तरह इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुकेश चटर्जी, विनोद महामिया, सरन दीप सलूजा अपर कलेक्टर समीर, संतोष पांडे सभी ने इस टूर्नामेंट की तारीफ की और कहां की वेटरन के लिए ऐसे आयोजन बीच-बीच में होना चाहिए जिससे कि उन्हें भी ग्राउंड से जुडऩे का मौका मिलता रहे इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज राजा गोरख रहे बेस्ट बैट्समैन आशिक हुसैन बेस्ट बॉलर महेश दधीचि बेस्ट कीपर चंद्रहास सिंह राजपूत और बेस्ट फील्डर चंद्रेश यादव रहे सभी अतिथियों ने स्त्र11 की टीम को जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई दी है।
वेटरन कप वन ड्यूज के विजेता रहे एस जी इलेवन
