बसना। एस एन बी क्रिकेट क्लब द्वारा समस्त ग्रामीण जनों के सहयोग से बड़ी हर्ष के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता 26 मार्च से -01 अपैल तक आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि चातुरी डिग्री लाल नंद (सरायपाली विधायक),नोविना अमृत लाल जगत -पूर्व जिला पंचायत सदस्य, आनंद कोटवार (केलवार) केकती हरिश्चंद्र पटेल – सरपंच, उसत टंडन- उपसरपंच उपस्थित रहे।
प्रथम पुरस्कार 20001/-बीस हजार एक रूपए समिति द्वारा एवं चैलेंज ट्राफी नरसिंह बरिहा द्वारा प्रतियोगिता में विजेता टीम ग्राम – रायकोना को दिया गया।द्वितीय पुरस्कार- 10001/- दस हजार एक रूपए की राशि ग्राम पंचायत लोहंडीपुर के सरपंच केकती हरिश्चंद्र पटेल एवं ट्राफी प्रदीप जनरल स्टोर भंवरपुर द्वारा उपविजेता टीम ग्राम- बोड़ा को दिया गया।तृतीय पुरस्कार की राशि 5001/-पाँच हजार एक रूपए कैलाश किराना स्टोर्स द्वारा एवं ट्राफी मुकेश पटेल उड़ेला द्वारा ग्राम धामनघुटकुरी के टीम को दिया गया।सांत्वना पुरस्कार के रूप में ग्राम -तरेकेला, झारउड़ेला एवं कुशभांठा के टीम को 2000/-दो दो हजार रुपए सम्मान की राशि समिति द्वारा प्रदान किया गया।वहीं मैन ऑफ द मैच रहे रायकोना के चाँद को मैडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सीरीज रहे ग्राम बोड़ा के दीपक को मैडल एवं ट्राफी दीपक कुमार नेताम शितलपुर द्वारा सम्मानित किया गया।मुख्य सहयोगी – सिदार टेंट & डीजे (उड़ेला), कैलाश किराना स्टोर्स, हरकुमार पटेल (केलवार) शिवलाल नायक (जमीनीडीह) नंदकुमार चौधरी झारबंद, कल्पना नर्सिंग होम भंवरपुर प्रदीप जनरल स्टोर भंवरपुर, मुकेश पटेल( उड़ेला,)ठंडाराम बरिहा सचिव(लोहड़ीपुर)दीलीप अजगल्ले(सरपंच चिपरिकोना), प्रितम चतुर्वेदी,प्रदीप चंद्रवंशी (भूत पूर्व सरपंच चिपरिकोना)नंदकुमार सेन, रिखीराम टंडन (लोहड़ीपुर) रवि पटेल, कार्तिक राम (उड़ेला), राहुल हार्डवेयर (भंवरपुर) हीरालाल पटेल (उड़ेला) रघुदास (सनबहली) खूंटे डॉक्टर,डॉ.साहू (सनबहली) हेमलाल मुंडा, अमृत डी जे, घनश्याम सिदार, समस्त पंचगण शौकीलाल मुंडा कांता सिदार कलम सिंग भोई सहयोगी शिक्षक गण-धोबालाल पटेल, – पूर्व समन्वयक, विजय चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, जगदीश मांझी, टिकेंद्र सिदार, डिजेन्द्र कुर्रे -समन्वयक, शंकर सिदार, अनिल पटेल,डोसराम बसंत,चंद्रकिरण सिदार,शैलेस सिदार, राजेन्द्र साव,डाँ महासिंह एवं समस्त खिलाड़ी गण ग्रामवासी-सनबाहली के सहयोग से क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ।
सनबाहली में सात दिवसीय क्रिकेट मैच का सफल आयोजन
