रायगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम, मंडल, आयोग, बोर्ड, अभिकरण, प्राधिकरण, परिषद् में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि सभी वर्गों के लोगों को संतुष्ट करने की कोशिश की गई है। लेकिन रायगढ़, महासमुंद और रायपुर जिले में बसे कोलता समाज के लोग जो भारतीय जनता पार्टी के कोर वोट बैंक है उन्हें साधने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। जिले की बात करे तो रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक कोलता समाज के मतदाता हैं जो सीधे तौर पर भाजपा का वोट बैंक है। समाज के बंधुओं को इस बार साय सरकार से उम्मीद थी कि उनके प्रतिनिधियों को मंडल, निगम आदि क्षेत्र में जगह दी जाएगी परंतु इस बार भी यह वर्ग छला गया है। यही कारण है कि कोलता समाज का यह वर्ग बीजेपी संगठन से नाखुश है। कोलता समाज व्यापारिक प्रकोष्ठ के संयोजक सरोज कुमार गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि साय सरकार से यह कतई उम्मीद नहीं थी कि इस बड़े वर्ग के साथ नाइंसाफी होगी।