सारंगढ़। जिला मुख्यालय के केशरवानी भवन सारंगढ़ में आज आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में नन्हे रोजेदार कार्यक्रम संभागाध्यक्ष अतहर हुसैन और जिलाध्यक्ष शेख निजामुद्दीन (सलीम) के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। संभागाध्यक्ष अतहर हुसैन, गोलू खान, पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक, संरक्षक अब्बास अली सैफी, शेख कासिम गुरुजी, हाजी शेख रहीमुल्लाह, हाजी कैज़ार अली, हाजी समीर खान, जमात के अध्यक्ष इकबाल खान, शेख जुम्मन, मौलाना गण, विशेष रूप से शामिल रहे। जिला अध्यक्ष शेख सलीम एवं सचिव शाहजहां खान और टीम के द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर तहे दिल से इस्तकबाल किया गया। मंच जिलाध्यक्ष शेख सलीम ने वर्ष भर के कार्यों, जमात के विकास का प्रतिवेदन संभागाध्यक्ष अतहर हुसैन ने बताया कि सारंगढ़ मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन पूरे संभाग में पहली संस्था है जिन्होंने नन्हे रोजदार कार्यक्रम को सफल बनाया है आगे कहा कि दिखावा न करें, शिक्षित बने, पैसों की बचत करें, एक दूसरे का सहयोग करें और जो सक्षम है वह समाज के असक्षम लोगों की मदद करें। अंत में फाउंडेशन सचिव शाहजहां ने समाज के नन्हे रोजदारों का उत्साह वर्धन करते हुए सफल कार्यक्रम की बधाई व आभार प्रदर्शन किया वहीं उपस्थित मीडिया के साथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
ऑल मुस्लिम वेल फेयर फाउंडेशन के संभाग अध्यक्ष अतहर हुसैन, गोलू खान उपाध्यक्ष रायगढ़, शेख निजामुद्दीन (सलीम) जिलाध्यक्ष जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, जिला सचिव शाहजहां खान (अकबर), मो शमिद, मो हामिद (छोटे बाबू) हाजी शेख रहिमुल्ला, हाजी केजार अली, संरक्षक शेख कासिम, अब्बास अली, जिला उपाध्यक्ष समीर खान, जाकिर खान, हैदर अली, शेख सरफराज फिरोज, जिला कोषाध्यक्ष शेख अलाउद्दीन, शेख सरताज बेग छोटू, अशलम खान, जामा मस्जिद के सदर शेख जुम्मन, नूरानी मस्जिद के सदर इकबाल खान, मौलाना कासिम, मौलाना रहमत अली,जिला प्रवक्ता हारून खान, राजा खान ओडिय़ा, शाहजहां बेग, श्रमजीव पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक पत्रकार मो हसन खान, मिलन दास महंत, धीरज बरेठ, समाज प्रमुख मो फारुख, महमूद खान, मोहम्मद मुस्तकीम, हनीफ खान, मोहम्मद ताहेर चिंटू, अमीन खान, गुड्डू पेंटर, बाबू खान, जावेद, अहमद खान पंडरीपानी, चंद्रपुर बरमकेला भटगांव आदि मुस्लिम जमात शामिल रहे।
मुस्लिम जमात को शिक्षित बनना जरूरी : अतहर
