रायगढ़। रायपुर से दवाई लेकर बाइक से लौट रहे दो युवकों को चार पहिया वाहन के चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया था, जिससे एक युवक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना में रिपोर्ट दर्ज हुए गोवर्धन पटेल ने बताया कि उसका भाई अजय कुमार पटेल रिस्तेदार बरतलाल पटेल को उसके मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एक्स 6027 में पीछे बैठाकर 31 मार्च को दवाई लेन के लिए रायपुर गए हुआ था, जहां से दवा लेने के बाद दोनों एक अप्रैल को रायपुर से वापस लौट रहे थे। इस दौरान शाम करीब 4.15 बजे जब दोनों जोबी क्षेत्र के मीनगांव के पास पहुचे ही थे की सामने की तरफ से आ रहे चार पहिया वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे अजय कुमार तथा उसका रिस्तेदार बरत लाल पटेल मोटर सायकल सहित गिर गया और अजय कुमार पटेल को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई वहीं बरतलाल पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जारी है। ऐसे में मृतक के भाई के रिपोर्ट पर पुलिस ने पुलिस अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1), 281,125(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
सडक़ हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
