रायगढ़। जिले में विकास को नई गति देने के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी ने फोरलेन सडक़ों के निर्माण की कई परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिसमें जिले में सात प्रमुख सडक़ों के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ने तैयारी शुरू कर दी है। इस पहल पर भाजपा नेता अशोक अग्रवाल ने वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी की सराहना सहित उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विकास के लिए सदैव समर्पित रहने वाला जनता की उम्मीदों का नायक बताया।
भाजपा नेता अशोक ने कहा कि श्री ओपी चौधरी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किए थे, वे उससे कहीं अधिक विकास कार्यों पर अमल कर रहे हैं। उनका कहना है कि आने वाले वर्षों में रायगढ़, वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में रायगढ़ एक बड़े जिले के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा कि श्री चौधरी द्वारा गांव, गली, मोहल्ले और शहर के चारों ओर किए जा रहे कार्यों से लोगों में भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश सरकार के प्रति विश्वास और जुड़ाव बढ़ रहा है।
उन्होंने ओपी चौधरी के जनहितैषी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ओपी चौधरी की एक ही राजनीति विकास की राजनीति ने जिले को समूचे छत्तीसगढ़ राज्य में एक नई पहचान दिलाई है और इसी का प्रतिफल पंचायत चुनाव में जिले का परिणाम एकतरफा भाजपा के पक्ष रहा है इसका भी प्रमुख कारण ओपी चौधरी की विकास नीति है वे विकास की साफ नीति को सामने रखकर जनता के बीच जाते हैं इसी वजह से जनता भी ओपी चौधरी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है।
नगर निगम चुनाव को अभी दो महीने भी नहीं हुए हैं और रायगढ़ शहर में विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। शहर के प्रत्येक वार्ड में सीसी रोड सहित सडक़ो का निर्माण कार्य अपने आप मे ऐतिहासिक है, जिससे भाजपा सरकार की विकासपरक नीति स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। शहर की सडक़ें पहले से बेहतर हो रही हैं और अब बड़ी सडक़ों को फोरलेन में तब्दील करने की योजना बनाई जा रही है।
रायगढ़ जिला एक औद्योगिक जिला है,लेकिन आज पर्यंत तक यह जिला सडक़ो के विकास के नाम पर शून्य था।सडक़े नही होने के कारण यहां बड़े वाहनों की आवाजाही से नित दिन सडक़ दुघर्टना देखने को मिलता था,और सबसे बड़ी परेशानी लोगो को अधिक यातायात सम्बंधित होता है। फोरलेन सडक़ बनने के बाद आम जनता के लिए यातायात सुविधाएं बेहतर होंगी और दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आएगी। ओपी चौधरी जी की इस पहल को जनता के व्यापक समर्थन मिल रहा है और यह रायगढ़ के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
फोरलेन सडक़ों से मिलेगी विकास को एक नई गति – अशोक अग्रवाल
ओपी चौधरी की एक ही राजनीति विकास की राजनीति ने जिले को दी नई पहचान
