रायगढ़. बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवाओं का लगातार आगमन होने से मौसम में बदलाव शुरू हो गया है, जिसके चलते मंगलवार को सुबह से आसमान में हल्की बादल छाया हुआ था, जिसके चलते अधिकतम तापमान में दो दो से तीन डिग्री गिरावट दर्ज किया गया, ऐसे में जिले का तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया था, जिसके चलते गर्मी से काफी राहत मिली है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादलों का आगमन शुरू हो गया था, जिसके चलते कभी धूप तो कभी बादल होने के कारण अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंचा था, जिससे तपती धूप से राहत मिली है। साथ ही शाम होते ही आसमान में बादल तेज हो गया, जिसके चलते अंधड़ के साथ बुदाबांदी जैसी मौसम बना रहा, ऐसे में रात के समय न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस संबंध में मौसम विभाग का कहना है कि एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से मध्य महाराष्ट्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक बना हुआ है, साथ ही दूसरा द्रोणिका मराठावाड़ा से दक्षिण कोमोरान तक 0.9 किमी ऊंचाई तक बना है, जिसके चलते दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम में बादलाव हो रहा है। इसके साथ ही मंगलवार सुबह से ही बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का आगमन हो रहा है, ऐसे में बुधवार को जिले के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ अंधड भी चलने की संभावना है, इसके चलते अगले चार अप्रैल तक अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है, लेकिन इसके बाद मौसम साफ होते ही एक बार फिर से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी।
उमस से किया बेचैन
मंगलवार को सुबह से ही धूप तो खिली लेकिन नमीयुक्त हवा आने के कारण धूप तो कम लगी, लेकिन मौसम में उमस भर गया था, जिसके चलते दोपहर में कामकाजी लोग परेशान नजर आए, साथ ही उमस के चलते लोग पूरे दिन छांव की तलाश करते नजर आए, लेकिन शाम होते ही घना बादल छा जाने से कुछ हद तक गर्मी तो कम हुई लेकिन उमस जस की तस बना रहा, जिसके चलते लोग शाम के समय गार्डन व पार्क में ही समय बिताते नजर आए।
4 अप्रैल के बाद फिर बढ़ेगी गर्मी
उल्लेखनीय है जिस तरह से बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन हो रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दो और तीन अप्रैल को जिले के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ अधंड चलने की संभावना है, साथ ही पठार क्षेत्रों में ओला वृष्टि भी हो सकती है। जिसके चलते अगले 4 अप्रैल तक अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है, लेकिन इसके बाद फिर से बढ़ोत्तरी का दौर शुरू होगा, जिसके चलते फिलहाल गर्मी से निजात मिलने की संभावना नहीं है।
बादल व धूप के चलते अधिकतम तापमान में आई गिरावट
लगातार नमी के आगमन से आज हो सकता है बूंदाबंादी
