रायगढ़। डेंगू जागरूकता के लिए निगम प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शनिवार की शाम बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान महापौर श्रीमती जानकी काट्जू, कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी रत्थू जायसवाल द्वारा बाइक रैली में शामिल होकर डेंगू के प्रति शहरवासियों को जागरूकत किया गया।
निगम प्रशासन द्वारा शहर में डेगू को खत्म करने मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है। सुबह से ही डोर टू डोर संपर्क के साथ एंटी लार्वी दवा का छिडक़ाव और फागिंग मशीन से मच्छर को मारने के लिए धुंआ कराया जा रहा है। शनिवार की शाम शहरवासियों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान महापौर श्रीमती जानकी काट्जू, कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी रत्थू जायसवाल द्वारा बाइक में सवार होकर डेंगू से डरना नहीं है डेंगू को समझने और लडऩे के नारे लगाए। रैली निगम कार्यालय से शुरू होकर, सुभाष चौक, बेटी बचाव चौक, सतीगुड़ी चौक, हंडी चौक होते हुए वापस सुभाष चौक, गौरीशंकर मंदीर चौक, केजीएच अस्पताल रोड होते हुए वापस निगम कार्यालय पहुंची। इस दौरान सभी ने डेंगू से डरना नहीं डेंगू को समझना और लडऩा है के नारे लगाए।
अब तक 28 पर जुर्माना
निगम प्रशासन द्वारा डेंगू से निबटने अब गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। पिछले तीन दिनों में 28 लोगों पर जुर्माना किया गया। पहले दिन 11 लोगों पर 1100 रुपए, दूसरे दिन 9 लोगों पर 2200 रुपए और तीसरे दिन 8 लोगों पर 3400 रुपए कुल 6700 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी वार्डों में सतत भ्रमण करने और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
रविवार अवकाश रद्द
कलेक्टर श्री तारनप्रकाश सिन्हा ने डेंगू नियंत्रण व बचाव कार्य को देखते हुए रविवार की छुट्टी रद््द कर दी है। इसपर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम और सभी स्वच्छता दीदीयों को सामान्य दिनों के भांति कार्य करने और किसी तरह की छुट्टी नहीं लेने निर्देशित किया गय गया है।
कबाड़ी एवं रिपेरिंग दुकानों की जांच और कार्रवाई के निर्देश
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने निगम क्षेत्र अंतर्गत संचालित सभी कबाड़ी, टीवी, फ्रीज, कूलर रिपेरिंग सेंटर, डेयरी दुकान, टायर दुकान, पंचर और टायर दुकान, मोटर व बाइक सभी तरह के गैरेज और ऐसे संस्थान जहां पर साफ पानी का जमाव हो सकता है। इसकी जांच करने सभी सफाई दरोगा को निर्देशित किया गया। ऐसे संस्थानों में किसी भी स्थिति या स्तर पर पानी जमा होने पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश निगम की टीम व अधिकारियों को दिए गए हैं।
डेंगू जागरूकता के लिए निकाली गई बाइक रैली
