रायपुर। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में हिंदू जागरण मंच ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 को हिंदू नववर्ष पर भजन संध्या का आयोजन कर लोगों को नए साल की बधाई दिया। इन पलों में आवाजों के फनकार अधिवक्ता सत्य नारायण सिंह, सीताराम एवं रवि यादव के मधुर भजनों से लोगों का मन मोह लिया। सीताराम ने माता ने बुलाया है। गीत पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया तो वहीं युवा फनकार रवि यादव ने देवा हो देवा… तुमसे बढक़र कौन गीत गाकर लोगों में जोश भर दिया। अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह ने एक से बढक़र एक गीत गाकर परिपक्व भजन गायक का परिचय दिया। नववर्ष आयोजन के प्रणेता हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने गायक कलाकारों की प्रस्तुति की तारीफ करते हुए कहा कि इस आयोजन का मकसद समाज को हिंदू वर्ष के प्रति जागरूक करने का प्रयास था जो हम अपने प्रयास में सफल रहे। आज इस अवसर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के कोंडके मौर्य, सोनू देवांगन, महेंद्र गबेल, अमित तंबोली, संतोष देवांगन के साथ पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव एवं मीडिया के लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही। आज श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ओर से पुजारी ओम प्रकाश ने गायक सत्येंद्र, सीताराम, रवि का तिलक एवं सौभाग्य माला पहना कर उनका अभिनंदन किया।