सारंगढ़। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर नगर के प्राचीन मठ गोपाल जी मंदिर छोटे मठ के महंत बंशीधर दास मिश्रा द्वारा विधिवत घट स्थापना कर मां दुर्गा की भक्ति में लीन होकर पूजा-अर्चना कियें। मंदिर प्रांगण में पूरे विधि विधान के साथ अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई, जो 9 दिनों तक जलती रहेगी। श्रद्धालु माताओं के द्वारा भजनों का गायन कर वातावरण को भक्ति मय बनाया। पूजन अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा से सुख, समृद्धि, शांति और आरोग्यता की कामना किये, मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने दर्शन कर माता के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।पूजा के बाद महंत द्वारा सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
गोपाल जी मंदिर के महंत बंशीधर दास मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि चार होते हैं। जिसमें दो गुप्त नवरात्रि और दो प्रत्यक्ष नवरात्रि होती है, यह प्रत्यक्ष नवरात्रि है जो शक्ति, साधना और आत्म शुद्धि का पर्व है। यह समय आत्म संयम और मां की आराधना का होता है। जिस से हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। अखंड ज्योत और घट स्थापना का विशेष महत्व है। जो मां दुर्गा की कृपा को आमंत्रित करता है।पूरे 9 दिन तक धार्मिक अनुष्ठान किये जाते हैं। इस में नित्य हवन, भजन, कीर्तन दुर्गा सप्तशती पाठ और कन्या पूजन का आयोजन होता है। मंदिर में 31 अखंड ज्योत जल रही है। राम नवमी को भव्य हवन, महा आरती और भंडारा के साथ नौ कन्याओं को भोजन प्रसाद कराया जाएगा।
गोपाल जी मंदिर छोटे मठ में चैत्र नवरात्र आरंभ
