रायगढ़. एक युवक की अचानक तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरी निवासी देवदास मानिकपुरी पिता चरणदास मानिकपुरी (20 वर्ष) शराब पीने का आदी था। ऐसे में विगत 28 मार्च को घर से काम करने के लिए गया था,जहां से शाम को लौटा तो शराब के नशे में धूत्त था, जिससे परिजनों ने उपचार के लिए सारंगढ़ अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान सुधार नहीं हुआ तो 29 मार्च को रात में डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया, इससे मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा था, जहां 30 मार्च को सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
संदिग्ध हालत में युवक की मौत
