खरसिया। धार्मिक नगरी खरसिया की धन्य धरा पर लगातार चतुर्थ वर्ष नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ अष्टभुजी की पैदल यात्रा एवं निशान यात्रा 3 अप्रैल 2025 गुरुवार संध्या 4 बजे श्री श्याम बिहारी मंदिर खरसिया से प्रारंभ की जावेगी जिसमें आदिशक्ति माता रानी देवी भवानी मां अष्टभुजी के बच्चे बूढ़े जवान महिलाएं भक्त गाजे बाजे के साथ झूमते नाचते गाते आदिशक्ति देवी माँ अष्टभुजी के भजन गाते हुए पैदल चलेंगे। माँ अष्टभुजी के भक्तों को आशा और पूर्ण विश्वास होता है की माँ अष्टभुजी पदयात्रा में स्वयं भी भक्तों के साथ चलती है और आदिशक्ति देवी भवानी माँ अष्टभुजी भक्तों को शक्ति प्रदान करती है। ‘चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है’ कहते हैं माँ के दरबार में वहीं पहुंच पाता है जिन्हें माँ बुलाती है सभी माता के भक्त चलो अडभार अष्टभुजी माँ का बुलावा आया है। बताते चलें की माता रानी अष्टभुजी के आशीर्वाद से माता रानी के आमंत्रण स्वरूप इस पदयात्रा का यह पुण्य और पावन आयोजन अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में लगातार 4 वर्षों से किया जा रहा है। यात्रा में निशान श्रद्धा शुल्क 50 रुपए लिया जावेगा यात्रा समाप्ति पर देवी मां के प्रसाद स्वरूप विशाल भंडारा पूरी सब्जी दुर्गेश ठक्कर के सौजन्य से भक्तों को अर्पित किया जावेगा। वापसी में बस की सुविधा आयोजन समिति द्वारा की गई है। इस नवरात्रि माता रानी देवी भवानी माँ अष्टभुजी के भक्त अधिक से अधिक संख्या में पदयात्रा में शामिल होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपना जीवन सफल करते हुए पुण्य के भागी बने।