रायगढ़। वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार चैत्र नवरात्र 30 मार्च इंद्र योग से शुरूआत हो रहा है, इसके साथ ही आनंद योग, प्रवर्धन मान योग, सूर्य उदय योग बन रहे हैं। साथ ही इस बार मां दुर्गा गज पर सवार होकर आ रही है, ऐसे में घट स्थाना सुबह 7 बजे लेकर 9 बजे तक तथा दोपहर 11.36 बजे से 12.24 बजे इसके बाद शाम को गोधली लग्न में 4.30 बजे से बजे तक घट स्थाना किया जाएगा। इस योग में घट स्थापना से साथ पूजा-अर्चना करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्त होगी। इसको लेकर शनिवार को पूजा सामग्री खरीदने बाजार में चहल-पहल का माहौल बना रहा।
उल्लेखनीय है कि इस बार चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू हो रहा है जिसके लिए अंचल सहित शहर के देवी मंदिरों में विगत सप्ताहभर से तैयारी चल रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है। जिससे शाम होते ही रंग-बिरंगी झालरों से मंदिर जगमगाने लगा है। ऐसे में इस बार का नवरात्र पर्व का शुभारंभ 30 मार्च से 6 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान हर दिन विशेष योग का संयोग बन रहा है। साथ ही पहले दिन रविवार को इंद्र योग में माता का घट स्थापना किया जाएगा। जिससे माता रानी इस बार हाथी पर सवार होकर आ रही है। वहीं पूज्य मां अघोर शक्तिपीठ भगवानपुर मंदिर के पूजारी पंडित राजकुमार चौबे ने बताया कि इस बार विशेष बात यह है कि इंद्र योग होने के कारण सुबह से ही घट स्थापना शुरू हो जाएगा। जो देर अलग समय में शाम तक चलेेगा। इस दौरान शहर सहित अंचल के मंदिरों से कलश यात्रा भी रविवार को निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे। साथ ही पंडित चौबे ने बताया देवी मंदिर पूरे आठ दिन भक्तों के लिए खुला रहेगा। जिससे भक्त आसानी से माता का दर्शन कर सकेंगे।
सुबह से पहुंचेंगे भक्त
शहर सहित अंचल के देवी मंदिरों में नवरात्र के पहले दिन रविवार से ही पूरे आठ दिन तक भक्तों के लिए पट खुला रहेगा। जिससे भक्त कभी भी आकर माता का दर्शन कर सकेेंगे। हालांकि भक्तों को दर्शन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए पहले से व्यवस्था की गई है। साथ ही तेज धूप को देखते हुए मंदिरों में शीतल जल की भी व्यवस्था है, ताकि बगैर समस्या के माता का दर्शन अच्छे से हो सके। वहीं शहर के प्रख्यात बुढ़ी माई मंदिर, सत्ती माई मंदिर, अनाथालय स्थित दुर्गा मंदिर, चंद्रपुर स्थित चंद्रहासिनी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहले ही दिन से भक्तों की कतार शुरू हो जाती है।
बाजार में रही रौनक
रविवार से नवरात्र पर्व शुरू होने के कारण शनिवार को पूरे दिन बाजार में भीड़-भाड़ का माहौल रहा। इस दौरान पूजा सामग्री के साथ कलश व दीया की भी जमकर लोगों ने खरीदी की है। साथ ही इस बार कलश व दीया बेचने के लिए रायगढ़ के अलावा आसपास के गांव से भी कुम्हार पहुंचे हुए थे, जो एक से बढकऱ एक डिजाईनदार कलाश लाए हुए थे, जिसको लोगों ने खुब पसंद किया।
आज निकलेगी कलश यात्र
इस संबंध में पंडित राजकुमार चौबे ने बताया कि रविवार को सुबह पूज्य मां अघोर शक्तिपीठ भगवानपुर मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी जो भगवानपुर स्थित देव तालाब से जल लेकर मंदिर पहुंचने के बाद घटस्थापना किया गया। वहीं अब नवरात्र भर मंदिर के पट खुले रहेंगे, साथ ही प्रत्येक दिन शाम को माता की आरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा, जिसमें भक्त माता के दर्शन के साथ प्रसाद लाभ प्राप्त करेंगे।
इंद्र योग में घट स्थापना के साथ आज शुरू होगा नवरात्र पर्व
हाथी पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा, पूरे दिन बाजार में रहा चहल-पहल
