रायगढ़ । आगामी चैत्र नवरात्र और ईद को लेकर शहर में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से आज पुलिस कंट्रोल रूम में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्री आकाश मरकाम ने की, जिसमें एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, साइबर डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा, ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह, नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल एवं प्रशांत राव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में दोनों धर्मों के गणमान्य व्यक्तियों से संवाद कर त्योहारों के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली गई। अधिकारियों ने नवरात्रि और ईद के दौरान शहर में शांति, सौहार्द और भाईचारे के संदेश को कायम रखने की अपील की।
प्रमुख दिशा-निर्देश
० नवरात्रि के दौरान मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों के आसपास विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे और अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।
० ईद की नमाज के दौरान ईदगाह एवं प्रमुख मस्जिदों के पास ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
० किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक या भडक़ाऊ संदेश प्रसारित करने वालों पर आईटी एक्ट और अन्य कानूनी धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई होगी।
० ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी।
० दोनों पर्वों के दौरान शांति बनाए रखने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।
० प्रशासन ने सभी नागरिकों से सद्भाव और उल्लासपूर्वक पर्व मनाने का आग्रह किया और कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस सतर्क है। आमजन से भी अनुरोध है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
चैत्र नवरात्र और ईद को लेकर प्रशासन सतर्क
पुलिस कंट्रोल रूम में हुई महत्वपूर्ण बैठक
