खरसिया। श्री रामनवमी आयोजन समिति एवं श्रीराम-जानकी मंदिर समिति के तत्वाधान में रामनवमी महोत्सव दिनांक- 6 अप्रैल रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस पुनीत अवसर पर सुबह 10.00 बजे से भजन कीर्तन प्रारंभ होगा। वहीं भगवान रामलला का जन्मोत्सव एवं महाआरती दोपहर 12:00 बजे होगी। दोपहर 1.00 बजे भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम होगा। वहीं शाम 4:00 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें मुख्य प्रबंधक गिरधर गुप्ता तथा मंदिर समिति के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल सहित नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग एवं सभी श्रीराम भक्त पार्षदगण सम्मिलित होंगे। यह शोभायात्रा श्रीराम-जानकी मंदिर से प्रारंभ कर नगर भ्रमण करते हुए पुन: श्रीराम-जानकी मंदिर में महा आरती के साथ संपन्न होगी। श्रीराम-जानकी मंदिर समिति ने सभी रामभक्तों से निवेदन किया है की सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य के भागी बनें।
श्रीराम-जानकी मंदिर में रामलला के जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन
महाआरती, भंडारा और होगी भव्य शोभायात्रा
