रायगढ़। जिसने अपने जीवन में जनता के हितों के लिए संघर्ष को चुना उसको हम कैसे भुला सकते हैं। रायगढ़ जिला ही नहीं आस-पास के जिलों में जब आंदोलन का बिगुल बजे तो रायगढ़ जिले से हुजूम पहुंचता था और आंदोलन के विषयों को सफल स्थान में पहुंचा कर वापस आते थे जो जननायक रामकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में अनेक वर्षों तक जाता रहा उनसे जुड़ी यादों को लेकर उनकी 15वी पुण्यतिथि के मौके विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
रायगढ़ स्थित जननायक रामकुमार अग्रवाल चौक पर जनता के आर्थिक सहयोग से स्थापित अदम-कद प्रतिमा स्थल पर उनकी 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके प्रतिमा और छाया चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्पांजलि के पश्चात धूप दीप अर्पित किया गया उसके पश्चात उनके मार्गदर्शन पर कार्य करने वाले विभिन्न सामाजिक सस्थाओं और संगठनों के लोगों ने अपनी यादों को शब्दों में संजो कर जननायक को रूठे मन से याद किया तदोपरांत जननायक रामकुमार चौक में प्रसाद का वितरण किया गया।
यह कार्यक्रम जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा,रायगढ़ के तत्वाधान आहूत हुआ जिसमें में जननायक रामकुमार अग्रवाल चौक में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमे विशेष तौर पर बासूदेव शर्मा,जयप्रकाश अग्रवाल, डॉ राजू,के.के.एस ठाकूर,महादेव प्रसाद अग्रवाल,डॉ सुरेश शर्मा,राजेंद्र सिंह ठाकूर ,नीलकंठ साहू, धरमवीर साहू,डॉ आशुतोष अग्रवाल आदि के साथ रायगढ़ बचाओ – लड़ेंगे रायगढ़ के विनय शुक्ला,हरि मिश्रा,डी.डी.शुभंकर, तन्मय प्रधान,आमिर खान,अक्षत खेड़ुलकर, सुरेश शर्मा,अभिषेक चौहान,शिवम कच्छवाहा, संतोष यादव,सुरेन्द्र पटेल,सानू बग्गा,अनिल चीकू आदि उपस्थित रहे।
जननायक रामकुमार अग्रवाल की मनाई 15वीं पुण्यतिथि
