रायगढ़। एमएसपी प्लांट में पेंटिंग का कार्य कर रहे पेंटर का सेफ्टी बेल्ट खुलकर क्रेन में फंस जाने से गंभीर चोट लग गई, जिससे उपचार के दौरान मौत गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामड़ा निवासी डुम्बी सुन्डी पिता जुगडू सुन्डी (27 वर्ष) विगत कई साल से जामगांव में किराए के मकान में रहते हुए पेंटर का काम करता था। ऐसे में विगत कुछ दिनों से वह एमएसपी प्लांट में पेंटिंग कर रहा था। इस दौरान बुधवार को सुबह से ऊंचाई पर चढकऱ खंभा व अन्य का पेंटिंग कर रहा था, इस दौरान शाम करीब पांच बजे से ऊपर का काम खत्म होने के बाद नीचे उतर रहा था, तभी अचानक उसका सेफ्टी बेल्ट खुल गया तभी वहां से एक क्रेन गुजर रहा था, इससे उसका सेफ्टी बेल्ट क्रेन के बेल्ट में फंस गया इससे क्रेन आगे बढ़ा तो वह खिंचाकर गिर गया, इससे उसके कमर, पैर, हाथ व पेट में गंभीर चोट लग गई।
इस दौरान वहां उसके साथ काम कर रहे अन्य श्रमिकों ने देखा तो शोर मचाया, तब तक वह कुछ दूर तक घसिटा गया, ऐसे में उसे आनन-फानन में उपचार के लिए मेट्रो अस्पताल लाया गया, जहां कुछ देर उपचार के बाद भी उसकी तबीयत लगातार बिगड़ते जा रही थी, ऐसे में डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां कुछ देर बाद उपचार के दौरान मौत हो गई।
गुरुवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
एमएसपी प्लांट में क्रेन की चपेट में आने से पेंटर की हुई मौत
