रायगढ़। रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य और होने वाले कार्यो का जायजा लेने के लिए एडीआरएम अपने दल-बल के साथ रायगढ़ पहुंचे हुए थे, इस दौरान करीब घंटों तक अलग-अलग जगहों का जायजा लिया, और रेलवे कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए रनिंग रूम में रूम बढ़ाने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि विगत डेढ़ साल से रायगढ़ स्टेशन में सौंदर्यीकरय का कार्य चल रहा है, लेकिन अभी कितने दिनों में पूरा होगा, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं हैं। ऐसे में हर हमेशा किसी न किसी अधिकारी का दौरा लगातार हो रहा है। इस दौरान गुरुवार को बिलासपुर जोन के एडीआरएम चंद्रभुषण सैलून से अपने दल-बल के साथ रायगढ़ पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने सबसे पहले लॉबी का जायजा लिया, इस दौरान वहां काम कर रहे कर्मचारियों से उनको होने वाली समस्या के बारे में बात की, उसके बाद रनिंग रूम पहुंचे, जहां कीचन से लेकर कर्मचारियों के विश्राम कक्षा का जायजा लिया। इस दौरान पता चला कि यहां कर्मचारियों के हिसाब से कमरे की कमी है, जिसके चलते कर्मचारियों को दिक्कत होती है। ऐसे में उन्होंने सभी जगह निरीक्षण करने के बाद पाया कि यहां वर्तमान में मात्र 35 कमरे हैं, जो कर्मचारियों के हिसाब से बहुत कम है। जिससे स्थानीय अधिकारियों से चर्चा कर खाली जगह का निरीक्षण किया, और विभागीय कर्मचारियों को यहां रूम बढ़ाने के लिए प्रपोजल तैयार करने की बात कही है। वहीं बताया जा रहा है कि रनिंग रूम में कम से कम 70 कमरे होने चाहिए, जिसके लिए उन्होंने स्थल निरीक्षण कर निर्माण कराने की बात कही। इसके साथ ही कर्मचारियों को मिलने वाले भोजन का भी जायजा लेते हुए निर्देशित किया कि मेन्यू के अनुसार कर्मचारियों को भेाजन उपलब्ध कराया जाए।
इस दौरान एडीआरएम चंद्रभुषण ने प्लेटफार्म का भी जायजा लिया, और जहां पर टाईल्स टूटा था उसे सुधारने के निर्देश दिए, इसके साथ ही गर्मी का मौसम होने के कारण यात्रियों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े, इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही प्लेटफार्म में चलने वाले स्टालों को सही ढंग से निरीक्षण करने और यहां बिकने वाले खाद्य पदार्थों का निरंतर जांच करने के लिए कहा।
स्थानीय अधिकारियों से की चर्चा
सभी जगह निरीक्षण के बाद स्थानीय अधिकारी स्टेशन मास्टर, सीआई, सीएचआई सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए स्टेशन की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे उन्होंने बृजराजनगर के लिए रवाना हो गए।
रेलवे स्टेशन के निरीक्षण में पहुंचे एडीआरएम
रनिंग रूम, लॉबी और प्लेटफार्म का लिया जाएगा
