रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 7 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में गठित प्राधिकरण ने क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। रायगढ़ के विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर यह राशि स्वीकृत की गई है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा।
रायगढ़ में शेड निर्माण, सामुदायिक भवन और सडक़ निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे। ग्राम पंचायत बेलीपाली में शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कोसमंदा और लोहारसिंह में बोर खनन के लिए 1 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बड़े मानिकपुर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा, ग्राम पंचायत छपारो में शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये मंजूरी दी गई है। रायगढ़ के ग्राम पंचायत ओडेकेरा में शेड निर्माण के लिए 7 लाख, ग्राम पंचायत टिलमिनी शेड निर्माण के लिए 12 लाख और ग्राम पंचायत एकताल में सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे इन क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी और ग्रामीण जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इसके अलवा बरमकेला के ग्राम पंचायत सांकरा में दो अलग-अलग जगहों पर बोर खनन के लिए एक-एक लाख रुपये और बरमकेला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को होगा विस्तार
वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रयास से 1 करोड़ 7 लाख रुपये की राशि मंजूर
