रायगढ़। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की अभिनव पहल से इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन आलोक रतेरिया ने बताया कि आज घड़ी चौक स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुभारंभ 23 दोपहर तीन बजे वरिष्ठ पार्षद व निगम पूर्व सभापति सलीम नियारिया ने किया।वहीं इस प्रतियोगिता में शहर के 13 स्कूलों के लगभग 90 बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में हो रही है। जिसमें बालक व बालिका वर्ग भाग ले रहे हैं। वहीं आज प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन पहले दिन किया। प्रतियोगिता दोपहर से आठ बजे रात तक चली। वहीं विजयी प्रतिभागी आज होने वाली क्वार्टर, सेमी फाइनल और फाइनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसी तरह दो दिवसीय इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन संतोष नायर, रोटेरियन विनोद बट्टीमार, रोटेरियन प्रीतपाल टूटेजा, रोटेरियन राजेंद्र सिंह, रोटेरियन नरेश अग्रवाल, रोटेरियन सुशील जिंदल, रोटेरियन दीपक अग्रवाल, रोटेरियन मनोज बंसल, रोटेरियन सुनील डालमिया, रोटेरियन अतुल रतेरिया अध्यक्ष रोटेरियन अरविन्द गर्ग, सचिव रोटेरियन आकाश पुरसेठ, प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन आलोक रतेरिया, रोटेरियन संजय बेरीवाल, रोटेरियन सुनील बंसल, सहित क्लब के सभी सदस्यगण जुटे हैं।वहीं रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी ने सभी खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का निवेदन किया है ताकि खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन हो।