खरसिया। नगर साहू समाज द्वारा समाज की गौरव आराध्य देवी, भक्त माता कर्मा जी की 1009 वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रेमलाल साहू (पूर्व पार्षद) के निवास में साथ मनाई गई। सर्व प्रथम माता कर्मा जी के तैलय चित्र पर पुष्प माला पहनाकर, नारियल अर्पित कर धूप-दीप दिखाकर आरती की गई और भगवान श्री कृष्ण जी का प्रमुख भोग खिचड़ी का भोग लगाया गया और खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर साहू समाज के सभी सदस्य उपस्थित हुए और पूजन अर्चना कर साहू समाज और साथ ही सर्व समाज, संपूर्ण जगत के कल्याण की कामना की गई।
माता कर्मा दिवस के पावन अवसर पर रायपुर में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के कर कमलों से माता कर्मा की डाक टिकिट का विमोचन किया गया, जो कि सभी के लिये गौरव का विषय है जिसके लिये यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और सभी प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया। इस अवसर पर साहू समाज के प्रेमलाल साहू (पूर्व पार्षद), अशोक साहू (पूर्व सांसद प्रतिनिधि), अनिल साहू, सुनील साहू, डॉक्टर ईश्वर साहू, सुरेश साहू, रवि साहू, बिज्जु साहू, शशि साहू (पूर्व एल्डरमैन), बसंत साहू, अमित साहू (युवा भाजपा नेता), श्रीमती लक्ष्मीदेवी साहू (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका खरसिया), अनिता साहू, सृष्टि साहू, दिव्या साहू, स्वाति साहू, सिमरन साहू व साहू समाज की सभी स्वजातीय महिलाएं, पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
खरसिया में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भक्त माता कर्मा की जयंती
डाक टिकिट विमोचन पर मुख्यमंत्री साय को दिया धन्यवाद
