भिलाइ। महादेव सट्टा ऐप केस में सीबीआई ने छत्तीसगढ़, दिल्ली, भोपाल और कोलकाता समेत 4 राज्यों में 60 जगहों पर छापेमारी की। इसमें एजेंसी की 10 से ज्यादा टीमों ने रायपुर, दुर्ग और भिलाई में कार्रवाई की, जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उनके 2 ओएसडी रहे आशीष वर्मा और मनीष बंछोर, उनकी पूर्व सचिव सौम्या चौरसिया के घर भी शामिल हैं। भूपेश बघेल के घर से रेड के बाद सीबीआई की टीम 3 गाडिय़ों में निकली। इस दौरान कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने गाडिय़ों को रोकने की कोशिश की और जमकर हंगामा किया। विधायक देवेंद्र यादव के घर से भी प्रदर्शन के बीच सीबीआई की गाडिय़ां निकली। सीबीआई ने सट्टे से जुड़े डिजिटल और हार्ड कॉपी साक्ष्य जब्त किए हैं। वहीं रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और 4 आईपीएस अधिकारी आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल के घर पर भी रेड हुई। साथ ही ्रस्क्क संजय ध्रुव और दो सिपाही नकुल-सहदेव के घर भी टीम ने दबिश दी। इसके अलावा प्रशांत त्रिपाठी के यहां भी सीबीआई ने छापेमारी की। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सीबीआई कार्रवाई के विरोध में कल प्रदेशभर में भाजपा सरकार का पुतला फूंकेगी। कांग्रेस ने आदेश जारी कर सभी जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों को विरोध प्रदर्शन की जानकारी दे दी है।
भूपेश के घर के बाहर पुलिस से भिड़े समर्थक
पूर्व सीएम के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित घर, आईपीएस अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित निवास और उनके समय में महादेव सट्टा चलाने वाले सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पर दस्तावेजों की जांच की। वहीं भूपेश के घर के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों ने सीबीआई की कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।
देवेंद्र यादव दिल्ली में, मां ने किया कार्रवाई का विरोध
भिलाई में देवेंद्र यादव की मां ने सीबीआई की कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने करीब घंटे भर टीम को घर के अंदर जाने नहीं दिया। टीम ने विधायक की मां को समझाइश दी, जिसके बाद कार्रवाई की। बता दें कि देवेंद्र यादव शहर से बाहर दिल्ली गए हुए हैं।
अभिषेक माहेश्वरी का घर सील
भिलाई स्थित आईपीएस अभिषेक पल्लव के घर पर सीबीआई पूछताछ कर रही है। पल्लव ड्यूटी के लिए निकलने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही टीम ने दबिश देकर उनको घर में ही रोक लिया। वहीं सीबीआई की टीम रायपुर स्थित एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के घर भी दबिश दी, लेकिन इस दौरान वहां कोई नहीं था। इसके बाद टीम ने माहेश्वरी के घर को सील कर दिया है।.इसके अलावा रायपुर में हवलदार राधाकांत पांडे और संदीप दीक्षित के यहां भी कार्रवाई की।
भूपेश के पूर्व ओएसडी के घर ताला तोडक़र घुसी टीम
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी रहे मनीष बंछोर के भिलाई-3 स्थित घर में लगा ताला तोडक़र टीम अंदर घुसी। यहां जांच चल रही है। मनीष बंछोर अपने परिवार के साथ बाहर घूमने गए हुए हैं।
महादेव-सट्टा : भूपेश बघेल के घर सीबीआई की रेड
3 गाडिय़ों में निकले अफसर, 4 आईपीएस के यहां भी छापेमारी, 4 राज्यों के 60 जगहों पर एक्शन
