रायगढ़. एक वाहन चालक रात में अपने कमरे में सोया था, सुबह जब नहीं उठा तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना मकान मालिक को दिया, जिससे अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिला के दुलदुला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोरो निवासी नरेंद्र कुमार बेसरा पिता हरिचरण बेसरा (41 वर्ष) ड्राइवरी का काम करता था। ऐसे में विगत कुछ दिनों से वह रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रेमप्रताप कालोनी चांदमारी में किराए के मकान में रहते हुए हंडी चौक में किसी के चार पहिया वाहन चला रहा था। इस दौरान सोमवार को गाड़ी चलाने के बाद शाम को अपने कमरे पर गया और सो गया, और मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे तक वह कमरे से नहीं निकला था, इस दौरान उसके मोबाइल पर लगातार फोन आ रहा था। इससे उसके पड़ोसियों ने मकान मालिक को बताया कि नरेंद्र का मोबाइल लगातार बज रहा है, लेकिन वह नहीं उठा रहा है, ऐसे में मकान मालिक ने जाकर देखा तो वह अचेत पड़ा था, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली ने परिजनों को सूचना दिया, इससे बुधवार को परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक शराब पीने का आदी था, लेकिन किन कारणों से उसकी मौत हुई है, मर्ग जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
संदिग्ध हालत में ड्राइवर की मौत
