रायगढ़. मोहल्ले में बनी सीमेंट की पानी टंकी की अचानक दिवार गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाते समय मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोंदा निवासी मीना चौहान पति भूपेंद्र चौहान (25 वर्ष) रोजी-मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे। ऐसे में विगत कुछ दिनों से दोनों सारंगढ़ जिला के ग्राम बिलाईगढ़ स स्थित अग्रसर ब्रिक्स प्लांट में काम करने के लिए गए थे, जहां भूपेंद्र आपरेटिंग करता था तो वहीं मीना ईट बनाती थी और प्लांट के पास ही बने कमरे में रहते थे। ऐसे में मंगलवार को पूरे दिन काम करने के बाद शाम करीब 5 बजे काम खत्म होने के बाद अन्य महिलाओं के साथ वहां पर बने पानी टंकी पर मीना नहाने के लिए गई थी, इस दौरान वह नहा रही थी, तभी अचानक पानी टंकी का दिवार उसके ऊपर ही गिर गया, जिससे मीना के सीर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से अन्य महिलाओं ने इसकी जानकारी उसके पति भूपेंद्र को दी तो उसने आनन-फानन में मीना को उपचार के लिए रात करीब 8 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
तीन साल पहले हुई थी शादी
इस संबंध में मृतिका का पति भूपेंद्र चौहान ने बताया कि तीन साल पहले इनकी समाजिक रीति-रिवाज से शादी हुई थी, जिससे दोनों काम करने के लिए एक साथ बिलाईगढ़ स में रहकर ईट बनाने का काम करते थे। अभी तक इनके बच्चे भी नहीं थे, ऐसे में पानी टंकी काफी पुराना होने के कारण नहाने के दौरान दिवार गिरने से इसकी मौत हो गई है।
पानी टंकी की गिरी दिवार महिला की मौत
पानी टंकी की गिरी दिवार महिला की मौत
