रायगढ़। शहर में डेंगू का खतरा इस कदर बढ़ गया है कि लगातार दवा छिडक़ाव व सफाई होने के बाद भी हर दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में जहां गरुवार को 37 केस मिले तो वहीं शुक्रवार को देर शाम तक 30 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 524 पहुंच चुका है। वहीं कुछ लोग तो घर में ही उपचार करा कर स्वस्थ्य हो जा रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। जिसको लेकर अब लोगों में भय का माहौल निर्मित हो गया है।
उल्लेखनीय है कि शहर में दर्जनभर से अधिक स्थानों को डेंगू के लिए हॉट स्पाट चिन्हित किया गया है, जिसे नष्ट करने के लिए स्वास्थ्य अमला और नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी मरीजों की संख्या में कुछ खास कमी आता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो हर दिन 30 से 35 नए मरीज निकल कर आ रहे हैं। जिसको लेकर जहां जिला प्रशासन की निंद हराम हो गई है तो वहीं आम लोग भी पूरी सतर्कता बरतते नजर आ रहे हैं, लेकिन डेंगू का लार्वा अधिक पनप जाने के कारण लगातार लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। हालांकि हर साल बरसात के दिनों में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन पूर्व में साफ-सफाई बेहतर तरीके से होने के कारण कई साल बाद इस बार गंभीर स्थिति बनी है, ऐसे में आम लोगों की मानें तो जब भी बीमारी फैलता है तभी निगम को साफ-सफाई कराने का ध्यान आता है, इसके पहले चाहे बजबजाती नाली हो या सडक़ किनारे पड़े कचरे दो-दो दिनों तक उठाने की याद नहीं आती, यही कारण है कि बरसात के दिनों में तरह-तरह के संक्रमण फैलने लगता है और इसका शिकार आमजनों को होना पड़ता है। ऐसे में देखा जाए तो अगस्त से लेकर सितंबर माह के 22 तरीख तक स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में डेंगू मरीजों की संख्या 524 हो गई है। साथ ही विगत तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अभी तक जो दवा का छिडक़ाव हो रहा था, वह भी धूल गया है, ऐसे में एक बार फिर से मच्छरों की संख्या में इजाफा होने की बात कही जा रही है। वहीं अब मौसम साफ होने के बाद ही फिर से दवा का छिडक़ाव हो सकेगा।
लगातार बढ़ रहे मरीज
गौरतलब हो कि डेंगू का लार्वा इस कदर बढ़ गए हैं कि साफ-सफाई के साथ दवा छिडक़ाव होने के बाद भी शहरी क्षेत्र से लगातार डेंगू के मरीज निकल आ रहे हैं। ऐसे में देखा जाए तो जहां गुरुवार को 35 नए मरीज सामने आए थे, वहीं शुक्रवार को देर शाम तक 30 नए मरीज की पुष्टि की गई है, जिससे कुल मरीजों की संख्या 524 पहुंच गया है। ऐसे में कुछ लोगों का घर पर ही उपचार जारी हैं तो कुछ की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ जा रही है। ऐसे में साफ-सफाई के साथ-साथ सावधानी ही बरतनी बेहद जरूरी है।
जिला चिकित्सालय में बनाया गया 32 बेड का आइसोलेशन वार्ड
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है। कलेक्टर श्री सिन्हा के नेतृत्व में युद्धस्तर पर अभियान शुरू किया गया है। डेंगू के लिए सर्वे के साथ जन-जागरूकता अभियान, दवा का छिडक़ाव जैसे काम पूरी क्षमता से किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय रायगढ़ में डेंगू पुष्टि मरीजों हेतु 32 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है आवश्यकता पडऩे पर अतिरिक्त वार्ड आरक्षित किया जायेगा। पर्याप्त मात्रा में डेंगू आर.डी. कीट आपात कालीन एवं आई.पी.डी.वार्ड में उपलब्धता सुनिश्चित किया गया है। डेंगू से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला चिकित्सालय रायगढ़ में 24&7 कंट्रोल रूम स्थापित कर तत्काल कर्मचारियों को कार्यादेश दिया गया है। कंट्रोल रूम का कॉल सेंटर नं. 9444229188 है।