बिलासपुर। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक आज 26 मार्च को संपन्न हुई। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेश कुमार देवांगन, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री चंद्रभूषण एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। उक्त बैठक में रेलवे बोर्ड के मानक कार्यसूची के अनुसार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अक्टूबर-दिसम्बर 2024 तिमाही में हुई राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के करकमलों से ‘बिलासपुर मंडल दर्पण’ ई-पत्रिका के 11 वें अंक का विमोचन किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी विभागों में राजभाषा की प्रगति संतोषजनक है। उन्होंने यह भी कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन का मुख्य लक्ष्य प्रेरणा एवं प्रोत्साहन है। अधिकारीगण स्वयं हिंदी में अधिकाधिक काम करें एवं अपने अधीनस्थों को हिंदी में काम करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें। समिति के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल ने कहा कि हिंदी में काम करना बहुत ही सरल है, इसके लिए सार्थक प्रयास करें। हमारा मंडल ‘क’ क्षेत्र में स्थित है इसलिए राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में हमारा अनुपालन का उत्तरदायित्व अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक है। हम सब इस उत्तरदायित्व का सामूहिक रूप से निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। बैठक का संचालन प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह ने किया।