रायगढ़। विश्व प्रसिद्ध सामाजिक आध्यात्मिक एवं धार्मिक संस्था आनंदमार्ग के शाखा बेलादुला आश्रम रायगढ़ में विगत 15 व 16 मार्च को दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमीनार का सफलतम भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने बताया कि इस दो दिवसीय सेमी
नार के आयोजक नीलांचल गुप्ता ,दिनेश चंद्राकर ,आचार्य करुणकृष्णानंद अवधूत ,के सी साहू ,रायगढ़ थे। तथा सेमीनार में मुख्य प्रशिक्षक आचार्या आनंद रत्नादीपा,तात्विक सुबोध दादा थे। सेमीनार के प्रथम दिवस विगत 15 मार्च को प्रभात संगीत ,बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी महामंत्र पर आधारित कीर्तन करने के पश्चात मिलित साधना के बाद स्वाध्याय किया गया। सेमीनार में क्लास लेते हुए प्रशिक्षक आचार्या आनंद रत्नादीपा ने भगवान् श्री आनन्दमूर्ति (बाबा) से जुड़े अति महत्वपूर्ण अनुभवों तथ्यों को विस्तार पूर्वक बताया एवं आचार्या आनंद रत्नादीपा ने आनंद मार्ग से संबंधित विभिन्न तथ्यों पर विस्तार से प्रभावपूर्ण चर्चा करते हुए प्रकाश डाला। आनंद मार्ग का सामाजिक आध्यात्मिक पहलुओं पर भी अपनी बातें रखी।
वहीं उन्होंने बताया कि सेमीनार में शामिल हुए सभी आनन्दमार्गियों ने बहुत एकाग्रता से सुना एवं समझा। सेमीनार के दूसरे दिवस विगत 16 मार्च को प्रशिक्षक तात्विक सुबोध दादा ने आनंद मार्ग के प्राउत से संबंधित अनछुए पहलुओं पर सभी का ध्यान आकर्षित किया। सभी का मार्गदर्शन किया। सेमीनार के दूसरे दिन विगत 16 मार्च को ही मुख्य प्रशिक्षक आचार्या आनंद रत्नादीपा द्वारा रायगढ़ जिला आनंद मार्ग के भुक्ति प्रधान का चुनाव चर्याचर विधि से सम्पन्न कराया गया। भुक्ति प्रधान हेतु केवल एक मार्गी दिनेश चंद्राकर ने ही अपना नामांकन फार्म भरा था। जिसे चुनाव में रायगढ़ जिले के अधिक संख्या में आनन्दमार्गियों ने पॉपुलर वोट किया उसके आधार पर दिनेश चंद्राकर रायगढ़ भुक्ति प्रधान के रूप निर्वाचित हुए। वरिष्ठ मार्गी आनंद जायसवाल ,गुरुचरण गुप्ता एवं के सी साहू तथा आचार्य करुणकृष्णानंद अवधूत ने जानकारी दी कि भूक्ति प्रबंधकारिणी का गठन किया गया। जिसमें कुल सत्रह सदस्यों को चयन कर स्थान दिया गया है। उन्होंने बताया की आगे आनंद मार्ग के तहत कार्ययोजना तैयार की जाएगी।इस दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार में रायगढ़ जिले के रायगढ़ ब्लॉक ,पुसौर ब्लॉक, टीनमिनी, औरदा, घरघोड़ा लैलूंगा ,बरमकेला, तमनार, ओडिशा बॉर्डर विष्णुपाली, नंदीगांव रायगढ़ के अलावा दुर्ग, भिलाई रायपुर बिलासपुर के अधिक संख्या में आनंदनर्गियों की उपस्थिति एवं सहभागिता रही एवं सुअवसर का लाभ लिया। आनंद मार्ग के दो दिवसीय डिस्ट्रिक लेबल सेमीनार को सफल बनाने में रायगढ़ ,टीनमिनी औरदा, लैलूंगा, विष्णुपाली के समस्त आनंदमार्गियों दादा एवं दीदींयों का योगदान सराहनीय रहा।
आनंद मार्ग का दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमीनार का भव्य आयोजन
सेमीनार में चर्याचर विधि से रायगढ़ भूक्ति प्रधान का चुनाव किया गया
