रायगढ़। को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा एवं संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री माननीय श्री ओ पी चौधरी जी को क्रमोन्नति हेतु जनरल ऑर्डर करने के लिए रायगढ़ जिला के बिनेश भगत प्रदेश संगठन सहसचिव, नेतराम साहू जिलाध्यक्ष, नोहर सिंह सिदार जिला सचिव, सच्चिदानंद पुरसेठ जिला महासचिव, शिव डनसेना,हरीश मिरी जिला मीडिया प्रभारी, संतोष कुमार पटेल ब्लॉक अध्यक्ष रायगढ़,वेद प्रकाश तिवारी, छबिलाल चौधरी, सुश्री जे. सुजाता राव, चूड़ामणी पटेल, मनोज कुजूर ,पालूराम सिदार एवं प्रभावित शिक्षको द्वारा ज्ञापन सौंपकर चर्चा किया। ओ पी चौधरी जी ने क्रम से सभी को पूर्ण करेंगे कहा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से 10 वर्ष की सेवा में प्रथम क्रमोन्नति व 20 वर्ष की सेवा में द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ। प्राचार्य पद पर पदोन्नति की कार्यवाही में वरिष्ठता के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया का हो पालन। केंद्र सरकार के समान 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन प्रदान करने एवं प्रधानपाठक (प्राथमिक शाला) के रिक्त पदों पर शीघ्र हो पदोन्नति हेतु जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को निर्देशित करने की मांग की गई। इन प्रमुख मांगों पर ज्ञापन देते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधिमंडल ने माननीय वित्त मंत्री जी सार्थक व सकारात्मक चर्चा किया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ ने अपने मांग में प्रमुखता से माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय डबल बैंच के प्रकरण क्रमांक ङ्ख्र हृश. 261 शद्घ 2023 निर्णय के आधार पर कामदेव टेकाम व अन्य शिक्षको को क्रमोन्नत वेतनमान हेतु अभ्यावेदन देने का निर्णय माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ ने दिया है।
कामदेव टेकाम व अन्य सहित सोना साहू के साथ प्रभावित सभी को क्रमोन्नत वेतनमान देने का जनरल ऑर्डर शासन जारी कराने की बात कही। ज्ञात हो पूर्व में भी हजारो शिक्षकों द्वारा जिला/जनपद पंचायत व जिला/ ब्लॉक शिक्षा अधिकारियो को क्रमोन्नति देने का व्यक्तिगत आवेदन दिया गया है। अब शासन का पक्ष सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है, जिसके कारण शिक्षक अपने पूर्व आवेदन की स्थिति पावती दिखाकर पूछेंगे व उच्च न्यायालय के डबल बैच के निर्णय व शासन के विभिन्न आदेश के अनुसार शिक्षक स्वयं के लिए पुन: अभ्यावेदन देंगे ताकि सोना साहू व कामदेव टेकाम के साथ ही सभी के लिए शासन जनरल आर्डर करे। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा प्रारंभ से ही प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा गणना हेतु कई बार मांगपत्र दिया चुका है, कई स्तर के चरणबद्ध आंदोलन भी किया चुका है ऐसे में क्रमोन्नति मुख्य मांग में शामिल है, पूर्व सेवा की गणना से ही क्रमोन्नति मिलेगी और सभी शिक्षक संवर्ग को पुरानी पेंशन का समुचित लाभ भी मिल सकेगा, इसीलिए पूर्व की सेवा के आधार पर सभी के लिए क्रमोन्नति हेतु जनरल आर्डर जारी किया जावे, जो आगे शिक्षक एल.बी.संवर्ग के न्यूनतम पेंशन व पूर्ण पेंशन की पात्रता तय करेगा।
टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल ने वित्तमंत्री ओ पी चौधरी से मुलाकात
क्रमोन्नत वेतन, पदोन्नति, 20वर्ष की सेवा पर पूर्ण पेंशन हेतु सौंपा ज्ञापन
