रायगढ़। मंगलवार की सुबह पंचधारी डेम में दो सगी बहनो की तैरती लाश मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के गवर्नधनपुर के पास स्थित पचधारी डेम में आज सुबह लोगों ने पानी में दो लाश तैरते हुए जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, दोनों शव की शिनाख्त विनोबा नगर निवासी के रूप में हुई है और दोनों सगी बहने हैँ एक का नाम बिंदिया और दूसरे का नाम अंजलि बताया जा रहा है।
आज सुबह दोनों बहनो की लाश मिलने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आसपास के लोगों के अलावा परिजनों से पूछताछ कर रही है। इस मामले को लेकर परिजनों ने बताया की कल रात 9 बजे दोनों बहन खाना खाने के बाद पड़ोस में घूमने जाने के नाम पर घर से निकले थे, देर रात तक दोनों घर नहीं लौटे आसपास दोनों की काफी खोजबीन की जा रही थी और उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी घर में छोड़ दिया था, इसी बीच आज सुबह 8 बजे दोनों की लाश पचधारी में मिलने की जानकारी उन्हें मोहल्लेवासियो से मिली। परिजनों ने बताया की उनकी बड़ी लडक़ी 10 वी की पढ़ाई करके छोड़ चुकी है और दूसरी लडक़ी 8वी पढ़ती थी और उसका एग्जाम भी चल रहा था।
परिजनों ने यह भी बताया की घूमने की बात को लेकर दोनों बहनो के भाई ने उन्हे डांट फटकार भी लगाई थी, संभवत: इसी बात से दुखी होकर दोनों ने आत्महत्या किया होगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया शोक
रायगढ़ के चक्रधर नगर स्थित पचधारी डैम में डूबने से दो बेटियों की मृत्यु की खबर अत्यंत दु:खद है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। ईश्वर से दिवंगत बेटियों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
विधायक ओपी चौधरी ने शोक जताया
चक्रधर नगर क्षेत्र में पचधारी डैम में डूबने से दो बेटियों की मृत्यु की जानकारी को दुखद पीड़ादाई बताते हुए विधायक ओपी चौधरी ने जिला प्रशासन को अविलंब सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए है। विधायक ओपी ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना भी की है।
आत्महत्या की आशंका
थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने कहा कि बहस के बाद दोनों घर से निकले। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बड़ी बहन आत्महत्या के लिए पानी में कूदी होगी, तब छोटी बहन उसे बचाने के लिए छलांग लगाई होगी और दोनों पानी से बाहर नहीं निकल सके। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।