धरमजयगढ़। वन मंडल धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कोयलार से सटे हुए इलाके में जंगली सुअर का शिकार करने के एक मामले में धरमजयगढ़ वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। जंगली सुअर के शिकार करने के आरोप में वन विभाग ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक़ इस मामले में घटनास्थल से पका हुआ मांस भी बरामद किया गया है। इसके अलावा इस वारदात में प्रयुक्त औजार और अन्य सामानों को जब्त किया गया है। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों को इस मामले की गोपनीय सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़ा गया है। बीते सोमवार की देर रात धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के कोयलार क्षेत्र में जंगली जानवर के शिकार की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम वहां पहुंची। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी कोयलार गांव के निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक़ इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल वन विभाग द्वारा इस मामले में आगे की पड़ताल की जा रही है।