रायगढ़। महिला को एम्स में नौकरी दिलाने के बहाने 3 लाख 30 हजार की ठगी कर फरार हो जाने वाले आरोपी को पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के बाद राजधानी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार 13 मार्च 2023 को पीडि़ता श्यामा राठौर निवासी रियापारा ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया था कि आरोपी अभिषेक जूवेल ने उसे एम्स रायपुर में नर्स पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 3 लाख 30 हजार की ठगी की घटना को अंजाम दिया देकर फरार हो गया है। पीडि़ता के अनुसार, उसने 16 जुलाई 2019 को एम्स रायपुर में नर्स पद के लिए आवेदन किया था, जहां उसकी मुलाकात अभिषेक जूवेल से हुई। अभिषेक ने भरोसा दिलाया कि वह उसे 3.30 लाख के बदले नौकरी दिलवा सकता है। इस पर विश्वास करके पीडि़ता ने 20 जुलाई 2019 को पहले 90,000 नकद दिए और फिर अलग-अलग तिथियों में ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से पूरी रकम दे दी। जब भी वह नौकरी के बारे में पूछती, आरोपी उसे बहाने बनाकर टालता रहा और बाद में अपना मोबाइल बंद कर लिया। पीडि़ता की शिकायत पर थाना कोतवाली में धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह फरार था। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के निर्देश पर मुखबिरों को सक्रिय किया गया, जिससे आरोपी के रायपुर में होने की जानकारी मिली। साइबर सेल की सहायता से लोकेशन ट्रेस कर कल पुलिस टीम ने पंचपेडी नाका, देवड़ा कॉलोनी, रायपुर में दबिश देकर अभिषेक जूवेल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। प्राप्त रकम में से खर्च किए जाने के बाद बची हुई शेष राशि 5,500 को पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी अभिषेक जूवेल उर्फ जॉनी (पिता नेल्सन जूवेल, उम्र 31 वर्ष, निवासी गढफ़ुलझर, थाना बसना, जिला महासमुंद) को आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है।
नर्सिंग की नौकरी का झांसा देकर 3.30 लाख की ठगी, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
