जशपुर/कुनकुरी। मयाली में आयोजित शिवमहापुराण कार्यक्रम के लिए बनाए जा रहे व्हीव्हीआईपी पास की डुप्लीकेसी का बड़ा मामला सामने आया है। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्ता नीड्स नामक दुकान पर छापा मारकर फर्जी पास बनाने के आरोप में व्यवसायी रितिक गुप्ता (40 वर्ष) को पकड़ा है। मौके से कलर फोटोकॉपी मशीन और दो नकली व्हीव्हीआईपी पास बरामद किए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने दुकान को तत्काल सील कर दिया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
सोमवार दोपहर प्रशासन को मुखबिर से सूचना मिली कि गुप्ता नीड्स के संचालक रितिक गुप्ता द्वारा शिवमहापुराण के व्हीव्हीआईपी पास की रंगीन फोटोकॉपी कर उसकी नकल तैयार की जा रही है। इस पर तहसीलदार प्रमोद पटेल, पुलिस अधिकारी ऋतुराज सिंह और थाना कुनकुरी से स.उ.नि. मनोज कुमार साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने दुकान पर दबिश दी, जहां आरोपी को मौके पर ही नकली पास की फोटोकॉपी करते पकड़ा गया।
प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई,दुकान सील
कार्रवाई के दौरान दुकान से दो फर्जी पास, कलर फोटोकॉपी प्रिंटर मशीन समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री ज़ब्त की गई। मामले को गंभीर मानते हुए दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ऐसे कृत्यों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शिवमहापुराण कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर कड़ी सतर्कता बरती जा रही है।
कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम
शिवमहापुराण कार्यक्रम को लेकर व्हीव्हीआईपी पास जारी किए गए हैं, ताकि आयोजन स्थल पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और व्यवस्था बनी रहे। लेकिन नकली पास बनाए जाने की इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
जांच जारी, और भी खुलासे संभव
फिलहाल प्रशासन और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। यह जांच भी की जा रही है कि इस फर्जीवाड़े में कोई और व्यक्ति शामिल तो नहीं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें इस तरह की किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत सूचित करें। मयाली में हो रहे शिवमहापुराण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सतर्क है। नकली पास बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
महाशिवपुराण कथा में व्हीव्हीआईपी पास की डुप्लीकेसी का पर्दाफाश
प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दुकान सील
