खरसिया। अपने दूसरे कार्यकाल में नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग द्वारा खरसिया नगर को संवारने और नगर की समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार कार्य करते हुए अथक मेहनत की जा रही है, खरसिया नगर की अति आवश्यक पेय जल की सेवा में कमी ना हो इसके लिये प्रयास किये जा रहे है, इसी तारतम्य में आज अध्यक्ष कमल गर्ग द्वारा रायपुर से आई हुई इंजीनियर्स की टीम एवं उपाध्यक्ष बंटी सोनी पेयजल प्रभारी दीपक गोयल गिरधारी गबेल छोटू महंत अजय साहिल शर्मा और नगर पालिका के अधिकारी और पेयजल से संबंधित कर्मचारियों के साथ इंटेक वेल और फिल्टर प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किया गया इस संबंध में अध्यक्ष कमल गर्ग ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया कि आने वाले ग्रीष्म ऋतु और बारिश से पूर्व इंटक वेल और फिल्टर प्लांट को चुस्त दुरुस्त करने और खरसिया नगर वासियों की पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए रायपुर से इंजीनियर्स की टीम बुलाई गई इनके साथ मिलकर हमने इंटक वेल और फिल्टर प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किया है।
हमने बनाया है हम ही सवारेंगे : कमल गर्ग
कमल गर्ग ने आगे कहा कि आज से 25 साल पहले इंटेकवेल का निर्माण किया गया था जिसे मेरे विगत कार्यकाल में प्रारंभ किया गया और खरसिया नगर में पानी की सप्लाई प्रारंभ की गई थी। ग्रीष्म ऋतु में वाटर लेवल डाउन होने की वजह से लगभग सभी सबमर्सिबल बोर पंप का पानी टूट जाता है और खरसिया नगर वासी पूरी तरह अमृत मिशन भागीरथी नल जल पर ही आश्रित हो जाते हैं निरीक्षण के दरमियां हमने पाया कि इंटेक वेल का पूरा सिस्टम क्लोप्स हो चुका है और विगत कई महीनो से बाहर एक 75 एचपी की मोटर लगाकर टीना का अस्थायी सेड बनाकर बाईपास पानी की सप्लाई की जा रही है आने वाले समय में जो कभी भी पेयजल सप्लाई में समस्या उत्पन्न कर सकता है। नदी में अत्यधिक पानी आने की वह वजह से उसके डूबने की भी संभावना है, जिससे यह बाईपास व्यवस्था भी फेल हो जाएगी आने वाले समय में पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए हमारे द्वारा रायपुर से इंजीनियर की टीम बुलवाई गई है और इंटेक वेल को पूर्ण रूप से प्रारंभ करवाना नितांत आवश्यक है आने वाली ग्रीष्म ऋतु के साथ ही वर्षा ऋतु में भी पानी की सप्लाई निर्बाध रूप से चलती रहे इसके लिए निरीक्षण उपरांत जो कमियां हमें दिखाई दी हैं उन्हें दूर किया जाएगा जिससे आने वाली आने वाले समय में पेयजल का संकट नगर वासियों को न झेलना पड़े और मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं की पेयजल की व्यवस्था हमेशा ठीक रहे ग्रीष्म ऋतु एवं वर्षा ऋतु में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो प्रभु से यही कामना करते हुए सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन धन्यवाद करता हूं।
बन्द इंटेकवाल को शीघ्र किया जाएगा प्रारंभ कई महीनों बाईपास कर रहे सप्लाई हो सकता है जल संकट उत्पन्न
ग्रीष्म ऋ तु को देखते हुए कमल गर्ग ने इंजीनियर्स की टीम के साथ इंटेक वेल का किया निरीक्षण
