रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर के कांग्रेस जिला अध्यक्षों से मुलाकात कर सीधे बातचीत करने वाले हैं। इसके पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 10 जिलों में 11 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से मंजूरी के बाद कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने लिस्ट जारी की है।
राहुल से मीटिंग के लिए जिला अध्यक्षों को 3 चरणों में बुलाया गया है। पहली मीटिंग 27 मार्च को, दूसरी मीटिंग 30 मार्च को और तीसरी मीटिंग 3 अप्रैल को है। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के सभी जिला अध्यक्षों से 3 अप्रैल को बातचीत करेंगे।
पार्टी के नेताओं के मुताबिक कांग्रेस में इंदिरा गांधी के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब सभी जिला अध्यक्षों का गांधी परिवार के किसी सदस्य से सीधा संवाद होगा। लिस्ट के जारी होने के बाद अब संभावना है कि प्रदेश में और भी पदाधिकारियों की नियुक्तियां की जा सकती हैं।
राहुल गांधी का संवाद और आगामी रणनीति
कांग्रेस के लिए यह बदलाव 2029 की तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। 3 अप्रैल को राहुल गांधी का संवाद प्रदेश संगठन को मजबूती देने के लिए बेहद अहम रहेगा। अब देखना होगा कि अगले कुछ दिनों में और कौन-कौन से जिलों में बदलाव किए जाते हैं।
इन जिलों में हुई नियुक्तियां
बालोद से चंद्रेश हिरवानी, दुर्ग (ग्रामीण) से राकेश ठाकुर, नारायणपुर से बिसेल नाग, कोंडागांव से बुधराम नेताम, कोरबा (शहर) से नाथूलाल यादव, कोरबा (ग्रामीण) से मनोज चौहान, बलौदा बाजार से सुमित्रा घृतलहरे, सारंगढ़-बिलाईगढ़ से ताराचंद देवांगन, सरगुजा से बालकृष्ण पाठक, बलरामपुर से कृष्णप्रताप सिंह, बेमेतरा से आशीष छाबड़ा को नियुक्ति मिली है।
प्रदेश के 10 जिलों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष की हुई नियुक्ति
ताराचंद देवांगन बने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के नए अध्यक्ष
