पखांजूर। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन इकाई पखांजुर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के नाम से खण्ड शिक्षा अधिकारी डी.के.शील कोयलीबेड़ा को ध्यान आकर्षण करते हुए फैडरेशन के अध्यक्ष राजकुमार साक्षी द्वारा अवगत कराया गया कि शिक्षा संभाग बस्तर जगदलपुर द्वारा वरिष्ठा सूची पदोन्नति सूची में सैकड़ों त्रुटी है जिसमें पदोन्नति प्राप्त हो चुके शिक्षक का नाम अंकित है और अन्य संभाग, जि़ला स्तरीय ट्रान्सफर वाले शिक्षक संवर्ग को वरिष्ठा में जो स्वैच्छिक स्थानांतरण जिले से आए हैं जिसे वरिष्ठता सूची में ऊपर रखा गया है जो की लोक शिक्षण संचनालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश का पालन दिखते नजऱ नहीं आ रहा है।शिक्षक की वरिष्ठता संबंधी नियम एवं छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भवन नया रायपुर के आदेश दिनांक 498 के बिंदु क्रमांक 9 के तहत शिक्षक (पंचायत /न.नि) संवर्ग के व्यक्ति जो आपसी, स्वैच्छिक स्थानांतरण के फल स्वरूप निर्धारित क्षेत्र से पृथक अन्य क्षेत्र पर पदाअंकित हुए हो तो उसी दिनांक से वरिष्ठता का गणना कार्यभार ग्रहण दिनांक से की जाएगी ना की प्रथम नियुक्ति दिनांक से।जिससे पदोन्नति हेतु पात्र सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग आज विगत एक ही स्थान में 15 से 18 वर्ष सेवा देते जो पदोन्नति के रहा देख है किंतु वरिष्ठता में उनका क्रम आए दिन पीछे होता जा रहा है जिसे सुधारने की अपील किया गया है ताकि सही सुचारू रूप से वरिष्ठाक्रम सुधार करके पदोन्नति किया जाए। ताकि सभी साथी गण को पदोन्नति मिल सकें। और पदोन्नति भर्ती हेतू 50 – 50 प्रतिशत है जो कि बस्तर संभाग स्तरीय पदोन्नति का बैकलॉग पदोन्नति पद गणित के 260 अंग्रेजी के 400 पद पूर्व से रिक्त हैं और भर्ती 2023 में 3570 लगभग भर्ती हुआ है, तो पदोन्नति भी इसके आधार पर 50त्न अनुसार पदोन्नति के पद 3570 होना चाहिए। और 2024 के 700 पद रिक्त हैं।
फिर भी सहायक शिक्षक एल.बी.संवर्ग शिक्षक पदोन्नति की राह 16- 20 वर्षों से देख रहे हैं। जिसको लेकर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन कोयलीबेडा के अध्यक्ष राजकुमार साक्षी, सचिव अशोक उर्वासा, कोषाध्या महेश सर्फे, रतिराम ठाकुर, शिवाजी पाण्डेय, निवेदिता गोलदार, कार्याध्यक्ष लालमन पटेल, मीडिया प्रभारी रीना तराम, हरिराम पटेल, कमल भुवार्य, सोशल मीडिया प्रभारी ज्ञानेश्वरी सिन्हा आदी अनेक सहायक शिक्षक संवर्ग सामिल थे।
सहा. शिक्षक पदोन्नति सूची में सैकड़ों त्रुटी को सुधारने डीईओ के नाम से बी.ई.ओ कोयलीबेडा को सौंपा ज्ञापन
