पखांजुर। परलकोट क्षेत्र में बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पिछले दिनों से मौसम में आ रहे बदलाव और झमाझम बारिश और आंधी तूफान से परलकोट के भी किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है,बता दें पखांजुर इलाके के कई किसान जिन्होंने अपने खेतों में अलग-अलग सब्जियों की और मक्का की फसल उगाई थी वह ओलावृष्टि और तेज आंधी तूफान की वजह से पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं,किसान इंद्रजीत राय पी.व्ही 68 ने कर्ज लेकर 3 एकर में मक्का फसल किया उस फसल को बीते दिन तेज आंधी तूफान और ओलावृष्टि से पूरे फसल को जमीदोज कर दिया जिससे इंद्रजीत और उनके परिवार लोग चिंततित है कि कर्ज के रकम को कैसे चुकाएंगे,इस प्रकार से सचिन ठीकेदारपी.व्ही 68,मतली मंडल पी.व्ही 68,ब्रजवासी मंडल पी.व्ही 68,का फसल भारी नुकसान हुआ है,वही इस आँधी तूफान और ओलावृष्टि से परलकोट के दर्जनों ग्राम जैसे 67,117,112,42,124,39,14,129,12 आदि गांव के किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुका है,वहीं अब इन सभी गाँव के किसान ने सरकार से उनके खराब हुए फसलों को खेतों में जाकर सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे है।