बिलाईगढ़। अखिल भारतीय अघरिया समाज देवरी सोनाखान को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति दी थी, वह स्वीकृति आज वर्तमान विष्णुदेव सरकार के कार्यकाल में पूरी हो रही है, विगत दिवस 18 मार्च 25 को समाज के प्रमुख पदाधिकारीयो ने ग्राम चादन पहुंचकर सामाजिक भवन का विधिवत भूमी पूजन कर कार्य प्रारंभ कराई, अखिल भारतीय अघरिया समाज की युवा संयोजक युधिष्ठिर नायक ने बताया कि,समाज के पदाधिकारीयो द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास बिलाईगढ़ मेंसामाजिक भवन की मांग की गई थी, जिसका काम आज चांदन में जारी है, और समाज को विश्वास है कि बहुत ही जल्द यह काम पूर्ण कर लिया जाएगा, भवन पूर्ण होने पर समाज के वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल के साथ समस्त जन प्रतिनिधियों से उद्घाटन कराने की चर्चा जोरो से चल रही है, क्षेत्र में वित्त मंत्री जी के आने से क्षेत्र मे विकाश की गति बढ़ेगी।
भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक पुनीत राम नायक, संरक्षक बोधिराम चौधरी, अखिल भारतीय अघरिया समाज देवरी सोनाखान अध्यक्ष देवानंद नायक, युवा अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, केंद्रीय प्रतिनिधि भगत राम नायक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उसत राम नायक, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष गोप लाल पटेल, उत्तम नायक, सचिव खीर प्रसाद चौधरी, नल कुमार पटेल, युवराज पटेल, हेमलाल पटेल, बिहारी नायक, गिरधारी नायक, ध्वजाराम पटेल, राजकुमार पटेल, कन्हैया नायक, ननकेश्वर पटेल, पद्मलोचन पटेल, डिग्री लाल पटेल, लेस कुमार पटेल, सुमित पटेल, अशोक पटेल, ओमप्रकाश नायक, कृष्णचंद पटेल, धनुर्धर पटेल, रामकुमार नायक के साथ समस्त ग्राम वासी एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे हैं।
सामाजिक भवन का विधिवत भूमिपूजन सम्पन्न
