खरसिया। श्री राम जानकी ट्रस्ट श्री राम जानकी मंदिर खरसिया द्वारा भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रामनवमी 6 अप्रैल को भव्य एवं विशाल रूप से मनाने के लिए खरसिया क्षेत्र के सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संपूर्ण विश्व के साथ भारत के कण कण में भारत के जन-जन में बसने वाले करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे श्री राम जानकी मंदिर में भव्य महा आरती की जावेगी उसके पश्चात विशाल भंडारा एवं संध्या 4 बजे विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हिंदू धर्म से जुड़े सभी समाज के रामभक्त सम्मिलित होंगे साथ ही अनेक युवा समितियो के द्वारा झाकियां,डीजे,ढोल, मदिरा, के जरिए अपनी आस्था का प्रदर्शन किया जायेगा। श्री राम शोभा यात्रा को भव्य बनाने हेतु यह प्रथम बैठक रखी गई थी।
बैठक में उपस्थित सभी लोगों से कार्यक्रम को भव्य एवं विशाल रूप से बनाए जाने के लिए सुझाव एवं मार्गदर्शन मांगे गए एवं उन पर अमल करने का निर्णय लिया गया साथ ही श्री राम के युवा भक्तों के बीच कार्य विभाजन करते हुए उन्हें जिम्मेदारी दी गई। आगे अभी सभी सामाजिक धार्मिक एवं जन सेवा समितियों एवं सभी समाज के सामाजिक संगठनो की बैठक आहूत कर शोभा यात्रा को भव्य और दिव्य बनाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी श्री रामद्ब जानकी ट्रस्ट ने इस वर्ष श्री रामनवमी शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी रामभक्तो को अधिक से अधिक समय देने का आव्हान किया है।
श्री रामनवमी भव्य एवं विशाल रूप से मनाने बैठक की गई आयोजित
श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट द्वारा सर्व समाज के सहयोग से किया जाएगा आयोजन
