रायगढ़। एनटीपीसी लारा में दिनांक 16 मार्च से चल रहा ङ्खक्र-ढ्ढढ्ढ ढ्ढक्रस्रू क्रिकेट चैंपियनशिप का समापन लारा लायनस का चैम्पियन बनने के साथ हुआ। फाइनल मैच में लारा लायनस ने सीपत स्ट्राइकर को 6 विकेट से हारा कर चैंपियनशिप अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीपत स्ट्राइकर ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 146 रन बनाया था जिसको लारा लायंस की टीम ने 19 ओवरों में 4 विकेट खोकर 150 रन बनाते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया। बेस्ट ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के लिए लारा लायनस के मनीष चतुर्वेदी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीपत स्ट्राइकर के आलोक को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया। बेहतर खेल भावना से खेलते हुए गाडरवारा वारियर्स ने फेयर प्ले पुरस्कार को अपने नाम किया। मैच में शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए लारा लायनस के दीपक सरल को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी लारा, श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति, आशुतोष शतपथी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री रविशंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), श्रीतती अर्चना शंकर, उपाध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति, श्री महावीर सिंह, उप कमांडेंट (सीआई एस एफ) श्री जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं सभी उच्चाधिकारीगण चैम्पियन लारा लायनस एवं सीपत स्ट्राइकरस को विजयी ट्रॉफी एवं उपविजेता ट्रॉफी प्रदान किया। इस अवसर पर सभी खिलाडिय़ों को श्री अनिल कुमार द्वारा व्यक्तिगत मेडल पहनाया गया।
एनटीपीसी लारा के क्रिकेट टीम लारा लायनस ने जीता ङ्खक्र-ढ्ढढ्ढ ढ्ढक्रस्रू क्रिकेट
