रायगढ़. यात्री ट्रेनों के लेट-लतीफी परिचालन के चलते सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बुधवार को जहां शालीमार-कुर्ला करीब 12 घंटा देरी से पहुंची तो शालीमार-ओखा 9 घंटा देरी से रायगढ़ पहुंची, जिसके चलते यात्रियों को घंटों प्लेटफार्म में बैठकर इंतजार करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि विगत लंबे समय से रेलवे का अलग-अलग जोन में कहीं तीसरी लाईन तो कहीं चौथी लाईन का काम चल रहा है, जिसके चलते आए दिन यात्री ट्रेनों को रि-स्टोर करके चलाया जा रहा है। जिसका खामियाजा इन दिनों यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में बताया जा रहा है कि हावड़ा सेक्सन में कहीं-कहीं पर काम चल रहा है तो वहीं चक्रधरपुर डिविजन के अलग-अलग स्टेशनों में तीसरी-चौथी लाइन व सिंगलिंग कार्य के चलते यात्री ट्रेनों को रि-स्टोर करके चलाई जा रही है, जिससे ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को दिक्कत हो रही है। वहीं बताया जा रहा है कि सप्ताह में दो से तीन दिन ट्रेने समय पर चलती है बाकी दिनों में विलंब होने से सबसे ज्यादा समस्या बच्चों व बुर्जुगों को हो रही है। ऐसे में बुधवार को अप दिशा से आने वाली लगभग आधा दर्जन ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंची, जिसमें सबसे ज्यादा लेट शालीमार-कुर्ला और शालीमार-ओखा रही। ऐसे में शालीमार के यात्री रात से ही प्लेटफार्म में इंतजार करते रहे और दोपहर करीब दो बजे ट्रेन आने पर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सके। इससे भर्ती गर्मी में लोगों को परेशान होना पड़ा।
पूछताछ काउंटर पर लगी रही भीड़
बुधवार सुबह से ही स्टेशन के सहयोग काउंटर पर ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रही। इस दौरान यात्रियों का कहना था कि माहभर पहले से टिकट करा चुके हैं, इसके बाद भी समय से परिचालन नहीं होने से दिक्कत हो रही है, साथ ही सबसे ज्यादा समस्या तो नौकरी पेशा वालों को हो रही है, क्योंकि उनका कहना था कि उनको लिमिट छुट्टी मिलती है, ऐसे में ट्रेनों को घंटों विलंब से चलने के कारण उनका पूरा सेड्यूल ही बिगड़ जा रहा है, जिससे उनको अतिरिक्त अवकाश लेना पड़ता है, जिससे काफी दिक्कत भी होती है।
विलंब होने वाली ट्रेने
अप दिशा से आने वाली ट्रनों में शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस को रायगढ़ पहुंचने का समय रात के दो बजे है, लेकिन यह ट्रेन बुधवार को दोपहर दो बजे पहुंची, इसी शालीमार-ओखा के पहुंचने का समय सुबह 5.30 बजे है, लेकिन यह ट्रेन दोपहर दो बजे पहुंची, वहीं हावड़ा मेल का समय सुबह 4.30 बजे है, पर यह ट्रेन सुबह 8.15 बजे आई है, वहीं हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस का रायगढ़ पहुंचने का समय सुबह 6.45 बजे है, लेकिन सुबह 10 बजे पहुंची है। वहीं हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का सुबह 8.30 बजे पहुंचने का समय है, लेकिन यह ट्रेन सुबह 11 बजे है, वहीं पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस के पहुंचने का समय सुबह 11.45 बजे है, लेकिन यह ट्रेन दोपहर दो बजे के आसपास पहुंची है। इसके साथ ही आरा-साउथ बिहार एक्प्रेस भी करीब दो घंटा देरी से रायगढ़ पहुंची है। ऐसे में रेलवे सूत्रों का कहना है कि अलग-अलग स्टेशनों में कार्य चलने के कारण यात्री ट्रेनों को लेट से रवाना किया जा रहा है, जिसके चलते देरी हो रही है।
घंटो विलंब से चली रही अप दिशा से आने वाली ट्रेने
सफर करने वाले यात्री गर्मी में हो रहे परेशान, हावड़ा सेक्सन में चल रहे कार्य के चलते रि-स्टोर हो रही ट्रेने
