रायपुर। राजधानी के रिहाइशी एरिया टिकरापारा में मंगलवार एक टेंट हाउस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि, गोदाम में भारी मात्रा में बांस और टेंट के कपड़े थे। जिस वजह से आग तेजी से फैल गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तेज आग की लपटें ऊपर आसमान में दूर-दूर तक दिख रही थी। घटना कोटरा रोड के गजानंद पुरम कॉलोनी की है। गर्मी का सीजन आते ही आग लगने की घटनाएं फिर बढऩे लगी है। वही बताया जा रहा है कि, शीतला चौक के पास स्थित गोडाउन प्रियंका साउंड एड लाइट टेंट का है। इसे मरीना सिंधू ने 10 साल से किराए पर दिया था। आशंका जताई जा रही है कि, शॉर्ट सर्किट से गोदाम के भीतर धुंआ उठा। इसके बाद आसपास कपड़े, बांस और बड़ी संख्या में फर्नीचर रखे होने की वजह से आग तेजी से फैल गई। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान गोदाम के अंदर कोई नहीं था।
गर्मी का सीजन आते ही आग लगने की घटनाएं फिर बढऩे लगी है। प्रदेश के रायगढ़ जिले में कल (सोमवार) ही ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में भीषण आग लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि करीब 200 ट्रांसफॉर्मर जल गए। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। इसमें बिजली विभाग को करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं सोमवार को ही राजभवन के पास स्थित पुराने पीएचक्यू बिल्डिंग में स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिस में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है। ऑफिस में आग लगने की खबर फैलते ही विभाग में हडक़ंप मच गया। लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है। 12 मार्च को रायपुर में एक बस्ती में खाली जमीन पर पड़े लकड़ी के ढेर में आग लग गई। आसपास के घरों में धुएं का गुबार घुसने लगा। इसके बाद लोगों ने आनन-फानन में अपने घरों की टंकियों से पानी लेकर लकड़ी के ढेर में डाला। मामला गुढिय़ारी थाना क्षेत्र के बड़ा अशोक नगर का है। 11 मार्च को रायपुर के पुराने नगर निगम बिल्डिंग के मलबे में भी आग लगी थी। बिल्डिंग के आसपास बड़ी मात्रा में कचरे के ढेर होने से आग तेजी से फैली। आसपास मौजूद दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पा लिया।
राजधानी के रिहायशी एरिया में भडक़ी आग
टेंट गोडाउन में बांस और कपड़ों के चलते फैली लपटें
