रायगढ़। नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान ने एमआईसी सदस्यों के गठन के बाद मंगलवार को उनके कार्याेें का भी विभाजन कर दिया है। ताकि शहर में होने वाले जनहित के कार्य तेजी हो सके।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम के महापौर व पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद महापौर ने एमआईसी का गठन किया ताकि शहर में विभिन्न कार्य सुचारू व व्यवस्थित ढंग से हो सके। महापौर ने आठ सदस्यीय एमआईसी टीम बनाई और आज उनके कार्यों का विभाजन कर दिया, महापौर ने अपने पास विधि एवं सामान्य प्रशासन व राजस्व विभाग को रखा है। वहीं वरिष्ठ पार्षद व एमआईसी सदस्य सुरेश गोयल को स्वास्थ्य एवं वाहन विभाग, पंकज कंकरवाल को जल विभाग, श्रीमती पूनम सोलंकी को शिक्षा, आवास एवं पर्यावरण विभाग, अशोक कुमार यादव को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, मुक्तिनाथ प्रसाद को लोक कर्म विभाग, श्रीमती त्रिवेणी डहरे को महिला एवं बाल विकास विभाग, अमित शर्मा को पुनर्वास नियोजन एवं बाजार विभाग व आनंद भगत को विद्युत विभाग की जवाबदारी सौंपी है। महापौर जीवर्धन चौहान ने विभाग बंटवारे के बाद सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे शहर विकास के कार्यों में अपनी जवाबदेही के साथ कार्य करें।
महापौर ने एमआईसी सदस्यों के कार्याे का किया विभाजन
