रायगढ़। युवा संकल्प संगठन अपने सामाजिक कार्य को लेकर जिले भर में चर्चे का पर्याय रहता है जिसमे मुख्य रूप से शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,बुजुर्गों की सेवा,बेजुबान जानवरों की सेवा, यातायात जागरूकता,नशा मुक्ति अभियान व समय समय पर प्रशासन के द्वारा जरूरत पडऩे पर उनके साथ समन्यय बनाके काम करना व जनहित के सभी समस्याओं में अपना पक्ष रखना व समस्याओं के समाधान पर काम करना। आज से 9 वर्ष पूर्व 18 मार्च 2016 को इस संगठन की सुरुआत हुई थी जिंसने 18 मार्च 2025 को अपने 9 वर्ष समाप्ति करके 10 वे वर्ष में प्रवेश कर लिया। दिन के शुरुआत से ही युवा संकल्प के कार्यकर्ताओं में अपने स्थापना दिवस को लेकर उत्सुकता थी। जहां सर्वप्रथम रक्तदान किया युवा संकल्प के इस मुहिम में हमारे सरपंच वीरेंद्र कुमार चौहान जी भी ने रक्तदान किया।
खरसिया छेत्र में तिलक पिंटू पटेल व उनकी टीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य किया। फिर वृद्धाआश्रम जाकर वृद्धजनों को फल वितरण कर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। बानू खुंटे जी के ने कहा कि सभी लोगो के सामूहिक प्रयास से आज हम सब सफल नौवे वर्ष सेवा के पूर्ण हुए अलग ही सुख का अनुभव है। सुजीत लहरे जी ने पूर्व में जितने भी सदस्य का संगठन में योगदान है उनको दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस स्थापना दिवस की बधाई दी।
मीडिया प्रभारी रजत शर्मा ने बताया कि भले से कुछ समय से सामाजिक कार्य संगठन के बैनर तले नही हुए हैं लेकिन बहुत जल्द कार्यकारिणी की घोषणा कर पदभार दिया जाएगा जिसके बाद एक ससक्त विपक्ष भी भूमिका में बुनियादी चीजों को लेकर मुखर होंगे। मुख्य पदाधिकारियों के द्वारा जिला हॉस्पिटल ब्लड बैंक में रक्तदान भी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बानू खूंटे, सुजित लहरे,रजत शर्मा, अविनाश चौहान, पीयूष चौबल, लोमेश पटेल,नागेंद्र सिंह, गौतम कुलदीप,सोमेश कश्यप, चीनू पांडेय,वीर सिंह, संजीव लहरे, घनस्याम लहरे, अंकित बेहरा, लक्की यादव, शंकर चौहान, अंशु चौहान अन्य लोग उपस्थित रहे।
युवा संकल्प के नौंवे स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया
