खरसिया। नगर को साफ सुथरा एवं धूल रहित करने के लिए नगर पालिका द्वारा नई हाइड्रोलिक रोड़ स्वीपर ब्रूमर मशीन मंगवाई गई नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी पार्षद प्रतिनिधि विजय शर्मा गिरधारी गबेल पार्षद राधेश्याम राठौर अरुण चौधरी साहिल शर्मा एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में विधि विधान से पूजा अर्चना कर नारियल फोडक़र नगर वासियों को समर्पित की गई। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने बताया कि खरसिया नगर की सडक़ों को साफ सुथरा धूल रहित करने के लिए स्वीपिंग मशीन से कार्य प्रारंभ करवाया है मशीन से सडक़ों की सफाई भी अच्छी होगी साफ सुथरी क्लीन दिखेंगी और इसके साथ-साथ आज के आधुनिक युग में श्रमिकों की कमी को देखते हुए मशीनों के माध्यम से सारे कार्य हो रहे हैं हमने भी सफाई मशीन के माध्यम से एक पहल की है जिसका आज शुभारंभ हुआ है इसकी मैं खरसिया वासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सबसे सहयोग की अपील करते हुए शहर को साफ सुथरा एवं क्लीन खरसिया ग्रीन खरसिया बनाने में नगरवासी अपना योगदान देते हुए सहयोग प्रदान करेंगे यही मेरी अपेक्षा है।