खरसिया। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर पालिका परिषद खरसिया में आज कमल गर्ग ने स्वच्छता कर्मचारियों की मीटिंग ली और स्वच्छता दीदीयों को उनकी मेहनत को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया एवं सुरक्षा कीट साड़ी पेटिकोट मास्क जूता टोपी ग्लव्स रेडियम जैकेट आई कार्ड प्रदान किया। सभी स्वच्छता कर्मचारियों को अपने कार्य में लापरवाही नहीं करने एवं सभी कर्मचारियों को अपना 100 प्रतिशत योगदान देने एवं खरसिया शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के निर्देश दिए, साथ ही स्वच्छता दीदीयों के बीच अलग-अलग टीम बनाकर कार्य का विभाजन करते हुए प्रत्येक टीम द्वारा प्रतिदिन 300 घरों से सुखा और गीला कचरा अलग-अलग संग्रहण करने एवं किसी भी घर से कचरा नहीं छूटने के निर्देश दिए तथा किसी से शिकायत ना मिले इसका विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि हमारे द्वारा विगत 5 वर्षों से जाम पड़ी हुई नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर करवाई जा रही है प्रतिदिन ट्रैक्टर और जेसीबी के माध्यम से शहर का कचरा निकाला जा रहा है सुबह शाम प्रत्येक सडक़ की सफाई की जा रही है नालियों में ब्लीचिंग पाउडर डाला जा रहा है एवं शहर वासियों को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए फॉगिंग मशीन वार्ड वाइज चलाई जा रही है। हमारे वार्ड पार्षद अरुण अग्रवाल चौधरी द्वारा स्वयं से यह जिम्मेदारी लेते हुए खरसिया नगर को साफ स्वच्छ सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया है और शहर को सुंदर बनाने के लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत करते हुए स्वच्छता कर्मचारियों को अलग-अलग वार्ड में सफाई की जिम्मेदारी देते हुए स्वयं स्वच्छता की निगरानी कर रहे हैं कहीं सफाई नहीं हो रही है तो शहर वासी अरुण भाई से संपर्क कर उन्हें अपनी परेशानी से अवगत करा सकते हैं। नगर वासियों से भी मेरा आग्रह है कि वह कचरा सडक़ पर ना फेक कचरा कलेक्शन के लिए प्रत्येक मोहल्ले में डोर टू डोर स्वच्छता दीदी आ रही हैं कृपया कचरा उन्हें ही दें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखें यह खरसिया शहर आपका है और इसे स्वच्छ और सुंदर रखना आपका दायित्व भी है और कर्तव्य भी है शहर सुंदर स्वच्छ होगा तो बीमारियों से भी बचाव होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रविंद्र गबेल की विशेष उपस्थिति के साथ ही नगर पालिका उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी मुख्य नगर पालिका अधिकारी विक्रण भगत सभी पार्षदों एवं नगर पालिका कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।