बिलाईगढ़। विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर विधायक कविता प्राण लहरें ने विधानसभा में सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए किसानों, व्यापारी, छात्रों और आम नागरिकों की परेशानियों को जोरदार तरीके से उठाया। विधायक ने कहा कि – क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से रबी फसल की तैयारी कर रहे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों की सिंचाई बाधित हो रही है, जिससे मिट्टी में दरारें पडऩे लगी हैं और फसलें सूखने की कगार पर हैं। कर्ज और पूंजी लगाकर खेती करने वाले किसान बिजली संकट से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
इसके अलावा, बोर्ड परीक्षाओं के दौरान लो वोल्टेज और बिजली कटौती से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। विदित हो कि अंधेरे और बार-बार बिजली गुल होने की समस्या के कारण छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ गया है। विधायक कविता प्राण लहरें ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने में असफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता को राहत देने के बजाय बिजली बिलों के माध्यम से उपभोक्ताओं की जेबें खाली करने में लगी हुई है। क्षेत्र में लगातार बिजली संकट से बढ़ते जनआक्रोश को देखते हुए विधायक ने सरकार से तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल करने और समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगी।