रायगढ़। शपथ ग्रहण के बाद पहले दिन ही चाय वाले महापौर जीवर्धन चौहान एक्शन मोड में नजर आए। अपने गृह वार्ड सोनकर पारा में जैसी ही महापौर जीवर्धन के साफ सफाई निरीक्षण की जानकारी निगम प्रशासन को हुई तत्काल सफाई टीम पहुंची । महापौर ने उन्हें बंद नलियों की साफ सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निगम की सफाई टीम द्वारा साफ सफाई किए जाने के दौरान महापौर स्वय डटे रहे। साफ सफाई को लेकर महापौर द्वारा किए गए इस औचक निरीक्षण से निगम सफाई कर्मी व्यवस्था में दुरस्त करने में जुट गए। विदित हो कि शपथ ग्रहण लेते ही महापौर ने साफ सफाई एवं डेंगू मुक्त रायगढ़ की बात कही और पदभार ग्रहण के पहले दिन ही महापौर अपने गृह वार्ड से साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करते नजर आए।