रायगढ़। जिले में होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समाजों के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए और नागरिकों से सहयोग की अपील की।
थाना प्रभारियों ने बैठक में जानकारी दी कि होली को लेकर पुलिस ने अतिरिक्त पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही है। खासतौर पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों, मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर तेज आवाज करने वालों और सडक़ पर जन्मदिन मनाने जैसी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के माध्यम से पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे जिम्मेदार नागरिक का परिचय दें और भाईचारे के साथ होली मनाएं। बिना सहमति किसी को रंग न लगाएं, झगड़े-फसाद से दूर रहें और केमिकल युक्त ग्रीस, ऑयल व कीचड़ का उपयोग न करें। साथ ही, शराब पीकर वाहन न चलाने, मुखौटा लगाकर भय का माहौल न बनाने और महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई।
जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
कोतवाली थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में नव-निर्वाचित पार्षदगण और मुस्लिम समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जहां आगामी त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। इसी तरह, थाना भूपदेवपुर, छाल और पुसौर में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्राम कोटवारों को सम्मानित किया गया। वहीं, थाना धरमजयगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर शांति और सुरक्षा का संदेश दिया।
त्योहार की आड़ में कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। रायगढ़ पुलिस की प्राथमिकता शांति और सौहार्द बनाए रखना है, जिससे सभी लोग सुरक्षित वातावरण में होली का पर्व मना सकें।
होली पर बदमाशों की खैर नहीं
रायगढ़। होली के मद्देनजर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए जुटमिल पुलिस ने तीन आदतन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते 8 मार्च को जुटमिल स्थित पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड के पास मटन मार्केट में युवकों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद टीआई जूटमिल मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में थी। इसी बीच धरपकड़ अभियान में फरार चल रहे तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
मारपीट की घटना में पीडि़त प्रेम सारथी (21) निवासी धनागर कटहरी फोकटपारा, थाना कोतरारोड़ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 8 मार्च की शाम करीब 4रू30 बजे आरोपी विकास चौहान, मार्शल यादव, विकास वैध उर्फ लादेन यादव ने पुरानी रंजिश के चलते उसे गाली-गलौज कर शराब की बोतल और मुक्कों से हमला किया। शिकायत के आधार पर थाना जुटमिल में धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में और धाराएं जोड़ी गईं, जिसके बाद फरार आरोपियों की तलाश शुरू हुई।
आज पुलिस ने आरोपी विकास चौहान (26), विकास वैध (25) और विशाल यादव उर्फ लादेन यादव (20) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजते हुए जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
एसपी दिव्यांग पटेल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि होली के दौरान लगातार पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाए और सडक़ पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। त्योहार के नाम पर उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।