खरसिया। नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी जनपद उपाध्यक्ष डॉ हितेश गबेल आईपीएस हर्षित मेहर एसडीओपी प्रभात पटेल नायब तहसीलदार काजल अग्रवाल चौकी मुख्य नगर पालिका अधिकारी विक्रण भगत चौकी प्रभारी संजय नाग नगर पालिका के पार्षदों पत्रकारों तथा गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा होली के त्यौहार को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर और एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि पुलिस और प्रशासन होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से करवाने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद और सजग है, क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अवैध शराब विक्रेताओं तथा नशे के इंजेक्शन बेचने वालों और उनका सेवन करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आम जनता को परेशान करने नशे की हालत में वाहन चलाने हुड़दंग करने तीन सवारी बिना साइलेंसर गाड़ी चलाने वालों पर 10 हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही उन पर केस बनाकर कोर्ट में पेश किया जायेगा। डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। आप सभी राजनीतिक दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं पत्रकारों सहित खरसिया क्षेत्र के सभी नागरिक पुलिस प्रशासन का सहयोग करें एवं आपसे अपेक्षित है कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तत्काल बीट प्रभारी आरक्षक ग्रामीण क्षेत्र के कोटवार पुलिस चौकी पुलिस थाना में सूचना देवे।
होली में युवाओं से आग्रह है नशा छोड़ समाज के उत्थान में दे योगदान – कमल गर्ग
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि होली अपने अंदर की बुराइयों को होलिका की अग्नि में जलाकर नष्ट करने एवं दुश्मनों से भी गले मिलकर उन्हें रंग गुलाल लगाने का हिंदुओं का एक बड़ा धार्मिक और सामाजिक त्यौहार है। मेरा क्षेत्र वासियों विशेष कर युवाओं से आग्रह है कि वह नशे से दूर रहे और अपने परिवार समाज और देश की उन्नति में अपना योगदान दे। होली का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाएं इस होली में आपके सभी दुख तकलीफ परेशानियां होली की अग्नि में जलकर नष्ट हो जाए आप खुश रहें मस्त रहें स्वस्थ रहें इसी कामना के साथ आप सभी क्षेत्र वासियों को होली की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं सभी मुस्लिम भाईयों को रमजान की बहुत-बहुत मुबारकबाद। इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष बंटी सोनी ने कहा कि होली मस्ती और उमंग का त्यौहार है सभी क्षेत्रवासी मिलजुल कर सौहार्द पूर्ण वातावरण में ढोल तासे गाजे बाजे के साथ झूमते नाचते उत्साह उल्लास और उमंग भरी मस्ती और आनंद के साथ मनाएं। वही जनपद उपाध्यक्ष हितेश गबेल ने उमंगों और रंगों से भरे होली के त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र वासियों ने खरसिया जनपद उपाध्यक्ष के रूप में मुझे बड़ी जवाबदारी दी है मेरी प्राथमिकता में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जो स्कूल छोडक़र गलत संगति में पड रहे हैं उन्हें वापस पढ़ाई लिखाई से जोड़ते हुए नशे के खिलाफ प्रेरित करना और रोजगार के नए अवसर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में अच्छे स्वास्थ्य की सुविधा बिजली पानी और सडक़ की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना रहेगा।
गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांति समिति की हुई बैठक
होली का त्योहार शांति पूर्वक मनाने प्रशासन ने सभी से मांगा सुझाव और समर्थन
